
IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप
भारत की टीम ने मैच को 3.1 ओवर पहले ही जीत लिया. रोहित शर्मा ने रेगुलर कप्तान बनने के बाद बैक टू बैक तीसरी टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है। वो भारत में कप्तानी किए गए 18 में से 17 टी20 मैच जीत चुके हैं.

श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka, 3rd T20I) धर्मशाला में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान भारत की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भी जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ही जाता है. उन्होंने 44 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेली. अय्यर ने इस सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक जड़ा है. इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने बैक टू बैक तीसरी टी20 सीरीज में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले न्यूजीलैंड और वस्टइंडीज की टीमें भी शर्मा जी के आगे सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.
Also Read:
बड़ा लक्ष्य देने से चूका श्रीलंका
आज के मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम ने खराब शुरुआत के बाद संभलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. कप्तान दासुन शनाका के बल्ले से सर्वाधिक 38 गेंदों पर 74 रन निकले. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया ने 19 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
श्रेयस-जडेजा की अटूट साझेदारी
भारत की शुरुआत खास अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा महज पांच रन बनाकर आउट हुए. आज ओपनिंग करने आए संजू सैमसन ने 12 गेंदों पर 18 रन जरूर बनाए लेकिन वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौके का फायदा उठाने से चूक गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा के बीच साझेदारी बनी. हुड्डा भी 21 रन ही बना पाए. नए बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पांच रन का योगदान दिया. यहां से आगे श्रेयस अय्यर का साथ रवींद्र जडेजा ने निभाया. जड्डू ने 15 गेंदों पर 22 रन बनाए. उन्होंने अय्यर के साथ 45 रन की अटूट साझेदारी बनाकर भारत को जीत दिलाई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें