
IND vs SL- दो महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर खेलना सुखद अहसास: Ravindra Jadeja
रवींद्र जडेजा पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगने के चलते बाहर हो गए थे. अब दो महीने बाद उनकी टीम में फिर वापसी हुई है.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेले थे. इस मैच के बाद उनके घुटने में चोट लगी और इससे उबरने के लिए वह दो महीने से भारतीय टीम से बाहर थे. जडेजा ने इस दौरान साउथ अफ्रीका दौरे के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे और टी20 सीरीज मिस की. लेकिन अब गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज में वापसी कर वह उत्साहित हैं. उन्होंने पहले मैच से पहले कहा कि दो महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करना सुखद अहसास है.
Also Read:
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद कहा कि फिर से देश के लिए खेलना शानदार अहसास है. जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा, ‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है. टी20 और टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिये खेलने जा रहा हूं.’ इस 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की.
💬 💬 "I'm excited to be back and raring to go."
Say Hello to all-rounder @imjadeja and vice-captain @Jaspritbumrah93 as they join #TeamIndia for the Sri Lanka series. 👋 👋@Paytm | #INDvSL pic.twitter.com/gpWG3UESjv — BCCI (@BCCI) February 23, 2022
जडेजा ने कहा, ‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था. मैं इस सीरीज के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं. मैंने बेंगलुरु में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं. आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.’
भारत गुरुवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में आयोजित होना है. इसके बाद से 4 मार्च से दोनों टीमें दो टेस्ट की सीरीज का आगाज करेंगी. पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाना है, जबकि सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट बेंगलुरु में आयोजित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें