कुलदीप-सिराज प्लेइंग-11 से थे बाहर, फिर भी अंपायर से मजे लेने का नहीं छोड़ा मौका, Watch Video

भारत की टीम को मैच में सात विकेट से जीत मिली। टीम इंडिया ने 184 रन के लक्ष्‍य को भी 17 गेंद बाकी रहते हुए ही बना दिया. श्रेयस अय्यर ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 74 रनों का योगदान दिया.

Updated: February 26, 2022 10:44 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Kuldeep Yadav Mohammad Siraj @ Twitter
Kuldeep Yadav Mohammad Siraj @ Twitter

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर मोहम्‍मद सिराज (Mohammad Siraj) , कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अंपायर से ही मजे लेने शुरू कर दिए. ये दोनों ही खिलाड़ी आज के मैच में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं रहे. हालांकि इसके बावजूद दोनों ने अंपयर से फिरकी लेने का मिला एक मौका भी हाथ से जाने नहीं दिया. दोनों अंपायर के पीछे जाकर आउट के लिए उंगली उठाने लगे. इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्‍स भी इसे पसद कर रहे हैं. भारत की टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया. मेहमान टीम ने बोर्ड पर 184 रनों का विशाल लक्ष्‍य सामने रख दिया. भारत ने श्रेयस अय्यर 60(40) के अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी के दम पर मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया.

इसी बीच 10वें ओवर के दौरान ये वाक्‍या सामने आया जब युजवेंद्र चहल गेंदबाजी पर थे. युजी ने चरिथ असलंका को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. अंपायर जयारामन मदनगोपाल ने भी असलंका को विकटों के सामने पाया और आउट करार दिया. बल्‍लेबाज ने रिव्‍यू लेकर अंपायर के फैसले को चुनौती दी. इसी बीच डगआउट में बैठे मोहम्‍मद सिराज और कुलदीप यादव ब्रेक के दौरान पानी पिलाने के लिए मैदान में आ गए.

सिराज ने अंपायर के पीछे से उंगली उठाकर हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में मजे लेते हुए यह बताने का प्रयास किया क‍ि यह आउट है. पीछे आ रहे कुलदीप यादव ने भी सिराज की तरह उंगली उठा दी. वो अंपायर से टकरा भी गए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.