
IND vs SL: लगातार 3 फिफ्टी जड़ने के बावजूद T20 WC में पक्की नहीं Shreyas Iyer की जगह!
IND vs SL, श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 204 रन बनाए. अय्यर एक भी पारी में आउट नहीं हुए. सीरीज के टॉप स्कोरर होने के बावजूद अय्यर टी20 विश्व कप में अपनी जगह को लेकर निश्चित नहीं हैंं.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Sri Lanka) के तीनों मैचों में नाबाद फिफ्टी जड़ी. सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बावजूद अय्यर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपनी जगह को पक्का नहीं मान रहे हैं. अय्यर के मुताबिक वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. वह वर्ल्ड कप से पहले बेहतरीन फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं.करण
Also Read:
- तिरंगे का अपमान करना पड़ा भारी, लंदन में खालिस्तान समर्थकों को भारत का करारा जवाब - Watch Video
- लंदन में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत के विरोध में सिख समुदाय ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर खिलाफ किया प्रदर्शन
- भारत में COVID-19 के दौरान गरीबी बढ़ने का दावा सरासर गलत: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह पक्की कर ली है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस समय इस तरह से सोचना गलत होगा. मैं टीम में जगह पक्की करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि जैसा कि मैंने पहले कहा, टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है.’’
शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोरी के बारे में पूछने पर अय्यर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस पर काम नहीं किया है. मैं उसी तरह खेल रहा हूं जिस तरह खेलने का आदी हूं… अगर आपसी मानसिकता सही है तो आप किसी भी गेंद को खेल सकते हो.’’
श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बेशक शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए ही मैच इस स्तर पर पहुंचा हूं. आपको इसके लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है.’’
श्रेयस अय्यर टी20 अंतरराष्ट्रीय में जड़ चुके 6 अर्धशतक
श्रेयस अय्यर भारत के लिए 36 टी20 मैचों में 6 अर्धशतक की मदद से 809 रन बना चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 28 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाए, जिसके बाद अय्यर ने अगले मुकाबले में 44 बॉल में 10 बाउंड्री के दम पर 74 रन बनाए. अय्यर का बल्ला यहीं प ही नहीं थमा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 45 गेंदें खेली, जिसमें 1 छक्का और 9 चौके जड़ते हुए 73 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें