Top Recommended Stories

Rohit Sharma बनने वाले हैं टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में छक्‍कों के भी बादशाह, जानें कितना दूर हैं हिटमैन

रोहित शर्मा का श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाला क्रिकेटर बनना तय है. वो इस मामले में विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने वाले हैं.

Updated: February 22, 2022 1:30 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ind vs Eng 1st T20I, India Tour of England 2022, India vs England T20Is, Ind vs Eng T20Is, Ind vs Eng T20Is squads, Ind vs Eng T20Is live streaming, Ind vs Eng T20Is schedule, Ind vs Eng T20Is timings, Ind vs Eng T20Is play 11s, Eng vs Ind 1st T20I, India vs England T20Is prediction, Rohit Sharma, India Playing 11, India Probable 11, India Predicted 11, Cricket News, BCCI, ECB, Rose Bowl, Ageas Bowl, Team India
Rohit Sharma Ind vs Eng 1st T20I @ Twitter/ BCCI

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka, T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है.  कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस सीरीज के दौरान एक नया कीर्तिमान बनाने का मौका है. यह रिकॉर्ड कप्‍तानी से जुड़ा नहीं है बल्कि हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के सबसे बड़े हिट से इसका सीधा ताल्‍लुक हैं. रोहित टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में सर्वाधिक छक्‍के लगाने के मामले में दुनिया के नंबर-1 बल्‍लेबाज बनने के काफी करीब हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में अगर वो 12 छक्‍के लगा लेते हैं तो एक नया कीर्तिमान भी उनके नाम हो जाएगा.

Also Read:

कौन है सर्वाधिक छक्‍के लगाने वाला बल्‍लेबाज ? (Most Sixes in T20I)

मौजूदा वक्‍त में न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में सर्वधिक छक्‍के लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने अपने करियर के दौरान 112 मैचों में 165 छक्‍के लगाए. वहीं, शर्मा जी के नाम 122 मैचों में 154 छक्‍के हैं. रोहित अगर 12 छक्‍के और लगा लेते हैं तो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में छक्‍के लगाने के बादशाह बन जाएंगे. वैसे तो क्रिस गेल (Chris Gayle) अपनी राष्‍ट्रीय टीम के लिए कम ही खेलते हुए दिखते हैं. हालांकि इसके बावजूद वो 79 मैचों में 124 छक्‍के लगा चुके हैं.

खिलाड़ी मैच छक्‍के
मार्टिन गप्टिल 112 165
रोहित शर्मा 122 154
क्रिस गेल 79 124
इयोन मोर्गन 115 120
एरोन फिंच 88 113

टी20 का बदशाह बनने से 36 रन दूर रोहित (Most Run in T20I)

रन मशीन रोहित केवल छक्‍कों के मामले में ही नहीं बल्कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर्स की सूची में भी टॉप-3 में हैं. महज 37 रन बनाते ही वो टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे नंबर दो पर भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली हैं. रोहित उनसे केवल 33 रन पीछे हैं.

खिलाड़ी मैच रन
मार्टिन गप्टिल 112 3,299
विराट कोहली 97 3,296
रोहित शर्मा 122 3,263
पॉल स्‍टर्लिन 100 2,758
एरोन फिंच 88 2,686

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 1:29 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 1:30 PM IST