Top Recommended Stories

IND vs SL: भारतीय दौरे के बाद Suranga Lakmal अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहेंगे 'अलविदा'

IND vs SL, भारतीय दौरे के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज Suranga Lakmal अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. लकमल ने टेस्ट में 168, वनडे में 109 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 शिकार किए हैं.

Published: February 3, 2022 7:47 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

suranga lakmal
सुरंगा लकमल ने टेस्ट फॉर्मेट में 168 शिकार किए हैं. (PC- Twitter)

India vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका की टीमें 25 फरवरी से 18 मार्च के बीच टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसके बाद श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (Suranga Lakmal) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे. खुद श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने इसकी जानकारी दी है. एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘श्रीलंका के पूर्व टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के पूरा होने के बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेंगे.’’

Also Read:

सुरंगा लकमल ने श्रीलंका क्रिकेट को शुक्रिया कहा

सुरंगा लकमल ने समर्थन के लिए एसएलसी को धन्यवाद दिया. लकमल ने एसएलसी को भेजे पत्र में कहा, ‘‘यह शानदार मौका देने और मातृभूमि की सेवा करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं एसएलसी का आभारी हूं. मेरे पेशेवर जीवन को आकार देने वाले बोर्ड से जुड़े रहना सुखद है. मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों, कोच, टीम मैनेजर, सहयोगी स्टाफ, प्रशासनिक स्टाफ और अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का बेहद सम्मान करता हूं.’’

सुरंगा लकमल का अंतरराष्ट्रीय सफर

साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पूर्व टेस्ट कप्तान सुरंगा लकमल ने 68 टेस्ट मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 86 वनडे मुकाबलों में यह गेंदबाज 109 शिकार कर चुका है. लकमल ने 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

4 मैदानों पर खेले जाएंगे भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले

श्रीलंका को 25 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं, जो बेंगलुरु, मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में आयोजित होंगे. टेस्ट सीरीज 25 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी, जबकि टी20 शृंखला का आयोजन 13-18 मार्च के बीच होगा.

India vs Sri Lanka Full Schedule:

25 फरवरी-1 मार्च: पहला टेस्ट मैच, बेंगलुरु

5-9 मार्च: दूसरा टेस्ट मैच, मोहाली

13 मार्च: पहला टी20 मैच, मोहाली

15 मार्च: दूसरा टी20 मैच, धर्मशाला

18 मार्च: तीसरा टी20 मैच, लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें