
संजू सैमसन के प्रदर्शन से वसीम जाफर हैं निराश, बोले- मौके का फायदा नहीं उठा पाए
संजू सैमसन को टीम में मौका देने के लिए विराट कोहली और रिषभ पंत जैसे बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) तीन मैचों की टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि संजू के पास टी20 फॉर्मेट में टीम को देने के लिए काफी कुछ है लेकिन उन्होंने निराश किया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दिया गया. तभी जाकर संजू सैसमन के लिए टीम में जगह बनी. हालांकि वो इस मौके को भुना पाने से चूक गए.
Also Read:
वहीं, दूसरी और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए टीम में जगह पक्की करने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. संजू को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका. दूसरे मुकाबले में उन्होंने मध्यक्रम में खेलते हुए 25 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली. अंतिम मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपन किया लेकिन महज 18 रन बनाकर ही चलते बने.
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के शोर में कहा, “संजू सैमसन ने मौके का फायदा नहीं उठाया. आज (रविवार) और कल (शनिवार) के मैच के दौरान उनके पास शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का अच्छा मौका था. वो तीसरे विकेटकीपर या बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित कर सकते थे लेकिन विफल रहे.”
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा, “उन्होंने काफी वादे किए. उन्होंने वो क्या कर सकते हैं इसकी एक झलक भी दिखाई लेकिन उस मौके का फायदा नहीं उठा सके जो बाकी लोगों ने उठाया. मुझे उनके लिए काफी दुख होता है क्योंकि उनके पास इस फॉर्मेट में दिखाने के लिए काफी कुछ है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें