
IND vs UGA Live Streaming, U19 World Cup 2022: मोबाइल पर इस तरह देख सकेंगे विश्व कप मैच
IND vs UGA Live Streaming U19 World Cup 2022, भारत और युगांडा की टीमें अंडर-19 विश्व कप के 22वें मैच में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में टीम के पास तैयारियां परखने का शानदार मौका होगा.

Live Streaming India U19 vs Uganda U19, 22nd Match, ICC U19 World Cup 2022: भारत और युगांडा के बीच 22 जनवरी को अंडर-19 विश्व कप का 22वां मैच खेला जाना है. भारत ने विश्व कप के सुपर लीग स्टेज में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में उसके लिए यह मैच तैयारियों को परखने का होगा. भारत की अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का अपना पहला मैच 45 रन से जीता था, जबकि अगले मुकाबले में उसने आयरलैंड पर 174 रन से दमदार जीत दर्ज की. ऐसे में युगांडा की टीम भारत के सामने कमजोर नजर आ सकती है.
Also Read:
कब और कहां खेला जाएगा India और Ireland के बीच अंडर-19 विश्व कप मैच?
भारत और युगांडा के बीच अंडर-19 विश्व कप का यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium, Trinidad) में शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा.
कहां देख सकेंगे India और Ireland मैच का Live Telecast?
आप अंडर-19 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकेंगे.
कहां देखें India U19 vs Ireland 19 World Cup 2022 मैच की live streaming?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.
India U19 और Ireland की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?
India U19 Full Squads: यश ढुल (कप्तान), दिनेश बाना (विकेटकीपर), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख रशीद, आराध्या यादव, निशांत सिंधु, कौशल तांबे, रवि कुमार, सिद्धार्थ यादव, राजवर्धन हैंगरगेकर, मानव पारेख, अनीश्वर गौतम, राज बावा, वासु वत्स , विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान.
Uganda U19 Full Squads: पास्कल मुरुंगी (कप्तान), मुनीर इस्माइल, ब्रायन असाबा, इसहाक अटेगेका, जोसेफ बगुमा, साइरस काकुरु, क्रिस्टोफर किडेगा, रोनाल्ड लुताया, जुमा मियाजी, मैथ्यू मुसिंगुजी, अकरम नसुबुगा, एडविन नुवागाबा, पायस ओलोका, रोनाल्ड ओमारा, रोनाल्ड ओपियो.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें