Top Recommended Stories

IND vs WI 1st ODI: रोहित शर्मा का अर्धशतक, चहल के चार विकेट हॉल से जीता भारत, सीरीज में 1-0 से बढ़त

जेसन होल्‍डर ने मैच में 57 रन की पारी खेली। हालांकि अन्‍य बल्‍लेबाजों से सहयोग नहीं मिल पाने के कारण टीम एक बड़ा लक्ष्‍य भारत के समक्ष सेट नहीं कर पाई। यही वजह है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मैच में छह विकेट से

Updated: February 6, 2022 8:18 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rohit Sharma @ Twitter/BCCI
Rohit Sharma @ Twitter/BCCI

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी में रविवार को टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में मेहमान वेस्‍टइंडीज पर छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. रोहित ने भारत के लिए सर्वाधिक 51 गेंदों पर 60 रन बनाए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चार विकेट हॉल भी लिया. भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास का ये 1000वां मैच है. इस खास मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने मुकाबले को और भी खास बना दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये फैसला टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ क्‍योंकि मेहमान टीम ने महज 79 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए थे. जेसन होल्‍डर ने यहां से अर्धशतक जड़ अपनी टीम के स्‍कोर को 150 के पार पहुंचाया.

Also Read:

रोहित-किशन ने दिलाई शानदार शुरुआत

177 रन के छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए साथ मिलकर 84 रन जोड़े. रोहित ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्‍का लगाया. यहां से भारत की जीत लगभग पक्‍की हो गई. हालांकि 14वें ओवर में अल्‍जारी जोसफ की गेंद पर रोहित एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए. उन्‍होंने डीआरस की मदद लेनी चाहिए लेकिन अंपायर्स कॉल के चलते उन्‍हें आउट ही दिया गया.

रोहित के आउट होने के बाद विराट टीम के लिए कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. वो पहली दो गेंद पर चौका लगाने के बाद उसी ओवर में खराब शॉट खेलकर स्‍क्‍वेयर लेग की दिशा में आसान कैस दे बैठे. ईशान किशन 36 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए.

सूर्यकुमार-हुड्डा ने लगाई नैया पार

रिषभ पंत महज 11 रन के निजी स्‍कोर पर दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए. बॉल गेंदबाज के पैर को छूने के बाद नॉन-स्‍ट्राइकर एंड पर विकेट में जा घुसी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और डेब्‍यूटेंट दीपक हुड्डा ने टीम की जीत की जिम्‍मेदारी उठाई. दोनों के बीच 62 रनों की अटूट साझेदारी बनी. यादव ने 36 गेंदों पर 34 रन बनाए. हुड्डा के बल्‍ले से 32 गेंदों पर 26 रन बने.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 6, 2022 8:13 PM IST

Updated Date: February 6, 2022 8:18 PM IST