
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India vs West Indies, 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. शृंखला से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद सभी फैंस जानना चाहते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिर किसके साथ पारी के आगाज करेंगे. हालांकि खुद रोहित शर्मा ने इसका जवाब दे दिया है. कप्तान रोहित शर्मा का कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
रोहित शर्मा ने कहा, “मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं. वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं. अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं. उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए ईशान पारी का आगाज करेंगे.”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अतीत में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किए हैं, उन्होंने बहुत प्रभाव डाला. उन्हें बाहर होना पड़ा क्योंकि हम हम कुछ विभिन्न संयोजनों को आजमाना चाहते थे, लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि मैं उन्हें एक साथ वापस लाऊं.”
रोहित ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि कोविड-19 पॉजिटिव आई धवन, श्रेयस अय्यर और गायकवाड़ की तिकड़ी अब भी पृथकवास में है और अब भी सुनिश्चित नहीं है कि वे कब उपलब्ध होंगे. रोहित से जब इस तिकड़ी की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में नहीं पता. इस समय तीन खिलाड़ी पृथकवास में हैं. वे ठीक हैं और यह अच्छी चीज है. लेकिन हां, यह इतना अनिश्चित है. कोई भी कभी भी पॉजिटिव आ सकता है और आपको एक बदलाव करना पड़ सकता है और किसी अन्य को लाना पड़ सकता है. ’’
कप्तान इस बात को समझते हैं कि ऐसी स्थिति में टीम का संतुलन बिगड़ सकता है. रोहित ने कहा, ‘‘देखिये, यह स्थिति थोड़ी पेचीदा है. कोविड-19 के साथ इतनी अनिश्चितता है और अगर ऐसा होता है तो उबरने में कितना समय लगेगा, यह भी अलग है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है. कभी कभार इसमें सात-आठ दिन लगते हैं, कभी कभार इसमें 14 दिन लग जाते हैं. ’’
तिथि | मुकाबला | स्थान |
6 फरवरी 2022 | पहला वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
9 फरवरी 2022 | दूसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
11 फरवरी 2022 | तूसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
India ODI squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मयंक अग्रवाल, ईशान किशन.
West Indies ODI squad: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें