
IND vs WI, 1st ODI: ...तो फिर पहले वनडे मैच में Rishabh Pant को मिलेगी उप कप्तानी!
IND vs WI 1st ODI, भारत-वेस्टइंडीज की टीमें 6-11 फरवरी के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी. शृंखला के पहले मैच में उप कप्तान केएल राहुल नहीं खेलेंगे.

India vs West Indies, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से एकदिवसीय सीरीज शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) शृंखला के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. सभी जानना चाहते हैं कि उनके स्थान पर भारतीय टीम की उप कप्तानी किस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है. एक तरफ रिषभ पंत (Rishabh Pant) उभरते हुए खिलाड़ी हैं, तो दूसरी ओर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका दौरे पर भारत की कमान संभाल चुके हैं.
Also Read:
इस मामले में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बयान दिया है. अधिकारी ने कहा कि पंत और धवन में से ही कोई एक उप कप्तानी का दारोमदार संभाल सकता है. अधिकारी ने ये साफ कर दिया है कि बोर्ड अगली पंक्ति को तैयार करने पर ध्यान दे रहा है.
साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारत का शर्मनाक प्रदर्शन
भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज गंवाई है. ऐसे में टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज को सीमित ओवरों की सीरीज में शिकस्त देकर इस गम को कुछ हद तक कम करना चाहेगी.
Team India ODI squad:
रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
West Indies ODI squad:
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.
India vs West Indies ODI Schedule:
6 फरवरी 2021- पहला वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
9 फरवरी 2021- दूसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
11 फरवरी 2021- तीसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें