
गावस्कर ने विराट-रोहित के बीच झगड़े की खबरों पर साधा निशाना, 'दोनों को इससे फर्क भी नहीं पड़ता'
रोहित शर्मा की कप्तानी में रविवार को पहली बार विराट कोहली खेलते हुए नजर आए. दोनों के बीच मैदान पर बेहद अच्छा तालमेल देखने को मिला. गावस्कर का मानना है कि मीडिया में आई खबरों का सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) पहले वनडे मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच पूर्व में विवाद की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. गावस्कर ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर निशाना साधा जिनमें लगातार दोनों के बीच झगड़े की खबरें छापी जाती रही है. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान गावस्कर उस वीडियो पर चर्चा कर रहे थे जिसमें विराट ने रोहित को डीआरएस (DRS) लेने के लिए मनाया.
Also Read:
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के ओवर में गेंद बल्लेबाज शमर ब्रूक्स के बल्ले पर लगने के बाद पीछे विकेटकीपर के ग्ल्व्स में चली गई थी. अंपायर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने चहल की अपील पर नॉटआउट करार दिया. इसके बाद रोहित डीआरस लेने को लेकर एक एक खिलाड़ी से पूछ रहे थे. पंत भी इसे लेकर स्पष्ट नहीं थे.
इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) वहां पहुंचे और उन्होंने कप्तान से कहा, “रोहित गेंद बल्ले पर लगने के बाद गई है और बल्ला पैड पर भी लगा है.” विराट के कहने पर ही रोहित ने डीआरएस लिया और भारत को फायदा हुआ. इस पूरे घटनाक्रम पर चर्चा के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “दोनों भारत के लिए खेल रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ क्यों नहीं आएंगे. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से मिल जुल नहीं रहे है, ये केवल एक अफवाह है. हर कोई सूत्रों के हवाले से व खबरों के मुताबिक बोलकर ही दोनों के बीच झगड़े की खबरें छापता है. कोई भी आपको ये नहीं बताता कि सच में दोनों के बीच क्या हो रहा है.”
सुनील गावस्कर ने कहा, “विराट और रोहित को इस तरह की खबरों से ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता क्योंकि ये दोनों ही जानते हैं कि सच क्या है. दोनों के बीच कुछ भी समस्या नहीं है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें