Top Recommended Stories

IND vs WI, 1st ODI: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर बहाया पसीना, BCCI ने साझा की तस्वीरें

IND vs WI 1st ODI, कोरोना की मार झेल रही भारतीय टीम 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेगी. शृंखला से पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है.

Published: February 5, 2022 9:11 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

India vs West Indies 1st ODI
भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. (PC- BCCI)

India vs West Indies, 1st ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 6 जनवरी से शुरू होने जा रही है. तीन मुकाबलों की इस शृंखला के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जाने हैं. शुक्रवार को भारतीय टीम ने अपना पहला पूर्ण अभ्यास सत्र पूरा किया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तिकड़ी को छोड़कर शुक्रवार को सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में मौजूद थे. खिलाड़ियों ने दूधिया रोशनी में अभ्यास किया और यह एक पूर्ण सत्र था.

Also Read:

विराट कोहली-रिषभ पंत ने बहाया नेट पर पसीना

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli), रिषभ पंत (Rishabh Pant) और अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी की, जबकि एकदिवसीय टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला शारदुल ठाकुर ने भी नेट में गेंदबाजी की.

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल तीन दिन के लिए पृथकवास हैं और लोकेश राहुल के उपलब्ध नहीं होने पर शुरुआती मैच के लिए एक विकल्प होंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और वह भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी – सीनियर सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर – वेस्टइंडीज शृंखला शुरू होने से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे.

सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी जो भारत का 1000 वां वनडे मैच होगा. यह निश्चित हो गया है कि धवन, रितुराज और अय्यर की तिकड़ी सीरीज में नहीं खेल सकेगी, क्योंकि उन्हें एक हफ्ते लंबे पृथकवास में रहना होगा और फिर आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार नेगेटिव आना होगा.

India vs West Indies Full ODI Schedule:

6 फरवरी- पहला वनडे मैच (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

11 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

India ODI squad: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मयंक अग्रवाल, ईशान किशन..

West Indies ODI squad: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 9:11 AM IST