
IND vs WI, 1st ODI: चहल की फिरकी में फंसा विंडीज, होल्डर के अर्धशतक से 176 पर ऑलआउट
जेसन होल्डर की 57 रन की पारी में चार छक्के और एक भी चौका नहीं है. उन्होंने टीम को 100 रन के भीतर सिमटने से बचा लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत आज अपना 1000वां वनडे मैच खेल रहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies, 1st ODI) जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमानों को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 176 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के स्पेल सबसे असरदार साबित हुए. उन्होंने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को तीन और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को दो विकेट मिले. ऑलराउंडर जेसन हेल्डर (Jason Holder) ने 57 रन की पारी खेलकर टीम को 100 रन के भीतर सिमटने से बचा लिया.
Also Read:
इस मैच से रोहित शर्मा ने बतौर रेगुलर वनडे कप्तान टीम इंडिया में डेब्यू किया है. ये भारत का 1000वां वनडे मैच भी है. रोहित ने टॉस जीतकर विंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इंग्लैंड को टी20 में 3-2 से परास्त करने के बाद कैरेबियन टीम के हौंसले बुलंद थे लेकिन भारत में रोहित की टीम के आगे उनकी क नहीं चली. महज 45 रन पर ही विंडीज के तीन विकेट गिर चुके थे. शाई होप ने 8, ब्रेंडन किंग ने 13 और डेरन ब्रावो ने 18 रन बनाए.
79 रन पर गंवाए सात विकेट
टीम की मुसीबतें यही खत्म नहीं हुई. 20वों ओवर में निकोल्स पूरन 18 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसी ओवर की अगली गेंद पर चहल ने कप्तान कीरोन पोलार्ड गोल्डन डक का शिकार होते हुए बोल्ड हो गए. 22वें ओवर में ब्रुक्स भी 12 रन बनाकर चलते बने. चहल ने उन्हें विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. अकील हुसैन खाता तक नहीं खोल पाए.
होल्डर-एलन ने संभाली पारी
एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि विंडीज की टीम 100 रन भी नहीं बनाएगी लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने फेबियन एलन के साथ मिलकर पारी को संभाला. होल्डर ने चार छक्कों की मदद से 71 गेंदों पर 57 रन बनाए. एलन ने 43 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. दोनों ने टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें