
विंडीज को लगातार 11वीं बार वनडे सीरीज हराकर भारत ने रचा इतिहास, इस देश ने किया है पहले ऐसा
भारत की टीम साल 2007 से अब तक लगातार वेस्टइंडीज को 50 ओवरों की सीरीज में हराती आ रही है. टीम इंडिया ने आज अहमदाबाद में 44 रन से जीत दर्ज कर लगातार 11वीं बार मेहमान टीम को हराया.

भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के 44 रनों से मात देकर वनडे सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. यह लगातार 11वां मौका है जब भारत ने विंडीज को 50 ओवरों के फॉर्मेट में सीरीज हराई हो. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India Register 11th consecutive win against West Indies ) ने इतिहास भी रच दिया है. भारत किसी भी एक टीम के खिलाफ लगातार सर्वाधिक वनडे सीरीज जीतने वाला देश बन गया है. आज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार 11वीं बार वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज हराई है. साल 2007 से 2022 तक वेस्टइंडीज को भारत ने 11 बार वनडे में मात दी है. हालांकि यहां ये बता देना भी उचित होगा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास भी यही रिकॉर्ड है. वो लगातार 11 बार जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज हरा चुका है. भारत ने जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम नहीं बल्कि वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम के खिलाफ ये कीर्तिमान नाम किया है.
Also Read:
विंडीज के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी अच्छा
केवल भारत ही ऐसा देश नहीं है जिसका रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ इतना शानदार है. पाकिस्तान भी विंडीज को नौ बार वनडे सीरीज में मात दे चुका है. 1999 से 2017 तक पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को हर बार वनडे सीरीज में मात दी थी.
श्रीलंका पर भारत की नौ सीरीज जीत
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज ही नहीं बल्कि श्रीलंका को भी लगातार वनडे सीरीज में हराने के मामले में रिकॉर्ड बनाया हुआ है. चाहे महेंद्र सिंह धोनी हो या फिर विराट कोहली की कंप्तानी वाली भारतीय टीम हर बार भारत को जीत मिली. श्रीलंका भारत से लगातार नौ वनडे सीरीज हार चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें