
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IND vs WI 2nd ODI- India Beat West Indies By 44 Runs: सूर्यकुमार यादव (Suryuakumar Yadav) की शानदार फिफ्टी और केएल राहुल (KL Rahul) के 49 रनों की बेहतरीन पारियों के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की अपनी करियर बेस्ट बॉलिंग (4/12) गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार 11वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है. भारत ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
238 रन के मामूली से दिख रहे लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 193 रन ही बना पाई. प्रसिद्ध कृष्णा शुरुआत से ही उस पर हावी रहे और उन्होंने 9 ओवर में 3 मेडिन फेंककर 12 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. विंडीज को शाई होप (27) और ब्रैंडन किंग (18) की जोड़ी ने उम्दा शुरुआत देने की कोशिश की थी. लेकिन 32 के स्कोर पर जैसे ही प्रसिद्ध ने किंग को पंत के हाथों कैच कराया विंडीज की पारी का पतझड़ शुरू हो गया. प्रसिद्ध ने एक के बाद उसे 3 झटके दिए.
India seal the series 💥
Prasidh Krishna finishes with a brilliant four-for as West Indies are all out for 193. #INDvWI | https://t.co/oBgosJPTDa pic.twitter.com/zJMIuDsMIe — ICC (@ICC) February 9, 2022
इस बीच शाई होप को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बना लिया. इस तरह विंडीज की टीम 76 रन पर अपने 5 विकेट गंवा बैठी. अभी शमाराह ब्रूक्स (44) अकील हुसैन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश ही कर रहे थे कि दीपक हूडा ने उन्हें अपने पहले ही ओवर में सूर्यकुमायर यादव के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी.
इसके बाद फैबियन एलन भी कुछ खास नहीं कर पाए औक अकील हुसैन (34) रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का दूसरा शिकार बने. इसके बाद कीरोन पोलार्ड की जगह खेल रहे (Odean Smith) ओडियन स्मिथ (24) ने अपनी टीम को 200 के करीब लाने में मदद की. लेकिन वह 193 रन के कुल स्कोर पर वॉशिंग्टन सुंदर की गेंद पर डीप मिड विकेट पर खड़े विराट कोहली को कैच देकर आउट हो गए.
2ND ODI. India Won by 44 Run(s) https://t.co/s9VCH5AHfn #INDvWI @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 9, 2022
इससे पहले वेस्टइंडीज से टॉस हारकर पहले बैटिंग पर उतरे भारत ने अपनी खराब शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव
(64) और केएल राहुल (49) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 237 रन बनाए थे. भारत ने अपने टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 43 के स्कोर पर ही खो दिए थे. यहां से राहुल और सूर्यकुमार ने पारी को संभाला और दोनों ने 91 रन की साझेदारी की. यहां केएल राहुल अपनी ही गलती से रन आउट हो गए.
वॉशिंग्टन सुंदर अभी सूर्यकुमार का बढ़िया साथ निभा ही रहे थे कि सूर्या 64 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर अल्जारी जोसेफ को कैच दे बैठे. उन्होंने 83 गेंदों में 5 चौकों की मदद से ये शानदार 64 रन बनाए. इसके बाद दीपक हूडा ने भी निचले क्रम के साथ मिलकर 29 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें