Top Recommended Stories

Rohit Sharma ने दिया Shikhar Dhawan को लेकर अहम अपडेट, क्‍या अगले वनडे में खेलेगा ये सलामी बल्‍लेबाज ?

शिखर धवन वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. यही वजह है कि पहले मैच में ईशान किशन और दूसरे मुकाबले में रिषभ पंत ने ओपनिंग की.

Updated: February 9, 2022 10:51 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Shikhar Dhawan @ Twitter/ ICC
Shikhar Dhawan @ Twitter/ ICC

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को यह जानकारी दी कि सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं और अगले मैच में खेल सकते हैं. धवन कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित होने के बाद सीरीज के पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे. यही वजह है कि पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) और दूसरे मैच में रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभाली. शिखर धवन मंगलवार सुबह नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे. टीम मैनेजमेंट की तरफ से बताया गया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह साफ नहीं किया गया था कि उन्‍हें दूसरे वनडे में मौका क्‍यों नहीं दिया गया.

Also Read:

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला गया सीरीज का दूसरा वनडे मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बात की. इस दौरान उनसे शिखर धवन को लेकर अपडेट पूछा गया. रोहित ने कहा, “धवन को अगले मैच में खेलना चाहिए.”

शिखर धवन इस वक्‍त केवल वनडे क्रिकेट में ही भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं. तीन में से दो मुकाबलों में नहीं खेल पाना उनके लिहाज से बेहद बुरी खबर है. इस वक्‍त कई ऐसे युवा हैं जो टीम इंडिया में मौका मिलने का इंतजार कर रहे हैं. सीनियर बल्‍लेबाज धवन के लिए नई पीढ़ी के बीच टीम में खुद को सुरक्षित रख पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. टीम इंडिया पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा कर चुकी है. आखिरी मैच रोहित शर्मा की टीम के लि महज औपचारिकता भर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 10:43 PM IST

Updated Date: February 9, 2022 10:51 PM IST