Top Recommended Stories

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, Rohit Sharma संभालेंगे कमान, Ravi Bishnoi को 'गोल्डन चांस'

India vs West Indies 2022, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 6 फरवरी से होगी, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.

Updated: January 26, 2022 10:56 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Rohit Sharma
Surprise Inclusions In T20 and ODI Squad against WI For Team IND (PC- Twitter)

India vs West Indies, Team India Announcement: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब पूरी तरह से फिट हैं और वह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे वनडे मैच से उपलब्ध रहेंगे. घुटने की इंजरी से जूझ रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों सीरीज से बाहर हैं, जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) टी20 शृंखला में नहीं खेलेंगे. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू का ‘गोल्डन मौका ‘मिला है, वहीं लंबे वक्त बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वनडे टीम में वापसी की है.

Also Read:

साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले चोटिल हुए थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग चोट उबर आई थी, जिसके वजह से वह साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे.

भारत-वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज, कोलकाता में टी20 शृंखला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. एकदिवसीय मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि 16, 18 और 20 फरवरी को टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित होंगे.

India vs West Indies Full Schedule:

6 फरवरी- पहला वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

9 फरवरी- दूसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

11 फरवरी- तीसरा वनडे मैच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)

16 फरवरी- पहला टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

18 फरवरी- दूसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

20 फरवरी- तीसरा टी20 मुकाबला, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाई चहल, कुलदीप यादव , वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर, आवेश खान, हर्षल पटेल.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 10:37 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 10:56 PM IST