
IND vs WI: वेस्टइंडीज की टी20 टीम का ऐलान, इंग्लैंड पर जीत दिलाने वाले इन चेहरों को मिली जगह
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहले दोनों देश छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. रविवार रात को विंडीज ने अपने घर पर इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (India vs West Indies) ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली टीम को 16 फरवरी से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरना है. अपने घर में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात देने के बाद विंडीज उसी टीम के साथ भारत में टी20 सीरीज खेलेगी. छह फरवरी से वेस्टइंडीज को पहले भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टी20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.
Also Read:
इंग्लैंड के 3-2 से दी मात
पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं. INdiशिमरोन हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी.
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, ‘‘टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने गजब का कौशल और जज्बा दिखाया और हमें भारत में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.’’
वेस्टइंडीज की टी20 टीम (West Indies T20I Squad)
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें