
IND vs WI, 2nd ODI, Highlights: प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेट हॉल से जीता भारत, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
IND vs WI, 2nd ODI Match Live Score, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय शृंखला में 1-0 से लीड बना चुकी है. ऐसे में यह मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम है. दूसरे टेस्ट का लाइव अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए...

India vs West Indies, 2nd ODI Match Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 44 रन से जीत मिली. प्रसिद्ध कृष्णा इस विजय के नायक हैं क्योंकि उनके चार विकेट हॉल ने विंडीज बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। भारतीय टीम 238 रन के आसान लक्ष्य को बचाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रन और केएल राहुल ने 49 रन का योगदान दिया। विंडीज की तरफ से शमर ब्रूक ने 44 रन बनाए। इस विजय के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अगर मैच 11 फरवरी को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
Also Read:
- तिरंगे का अपमान करना पड़ा भारी, लंदन में खालिस्तान समर्थकों को भारत का करारा जवाब - Watch Video
- लंदन में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत के विरोध में सिख समुदाय ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर खिलाफ किया प्रदर्शन
- भारत में COVID-19 के दौरान गरीबी बढ़ने का दावा सरासर गलत: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में ओडिन स्मिथ ने ना सिर्फ दो विकेट निकाले बल्कि बल्ले से 20 गेंद पर 24 रन भी बनाए. अकील हुसैन ने 34 रन बनाए। विंडीज की आधी टीम 76 रन पर आउट हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने आगे भी मेहमान टीम पर मजबूत पकड़ बनाए रखी और 46वें ओवर में उन्हें ऑलआउट कर दिया.
बड़ा लक्ष्य सेट नहीं कर पाया भारत
अल्जारी जोसफ और आडिएन स्मिथ को दो-दो विकेट मिले. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 64 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा केएल राहुल 49 रन के निजी स्कोर पर ऑलआउट हो गए. नंबर-7 पर खेलने आए दीपक हुड्डा के बल्ले से 29 रन निकले. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शार्दुल ठाकुर आठ रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से 24 रन आए.
26 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन है. सर्यूकुमार यादव और केएल राहुल की 91 रन की साझेदारी से भारत ने सस्ते में तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी की थी.
India’s U-19 team watching India vs West Indies match from the stand. pic.twitter.com/eDspKPYciH
— CricketMAN2 (@man4_cricket) February 9, 2022
इससे पहले टीम इंडिया ने 43 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिषभ पंत और विराट कोहली भी 18-18 रनों का योगदान ही दे पाए.
West Indies Playing XI: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील हुसैन, फैबियन एलन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच.
India Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें