
IND vs WI: अच्छा नहीं रहा भारत का द. अफ्रीका में प्रदर्शन, कीरोन पोलार्ड बोले- बराबरी पर हैं दोनों टीमें
कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज में इंग्लैं को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है. भारत में अब वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों के बाद इतने ही टी20 मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा पहली बार वनडे में बतौर रेगुलर कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 1st ODI) के बीच आज दोपहर से तीन मैचो की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. एक तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वनडे में रेगुलर कप्तान के रूप में उतरेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम है जिसने हाल ही में इंग्लैंड को 3-2 से मात देने के बाद भारत की धरती पर कदम रखाा है. पोलार्ड का कहना है कि भारत ने अफ्रीकी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. उनका मानना है कि भारत और वेस्टइंडीज दोनों के पास सीरीज में जीत दर्ज करने का बराबरी का मौका है.
Also Read:
मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, “जैसा की मैने पहले भी कहा भारत ने साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. सभी चीजों को बाहर रखते हुए उन्हें बाजी मारनी होगी. जैसा की मैंने कहा, हम जो भी कर सकते हैं उसपर फोकस करना होगा. उनके पास अपनी चुनौतियां होगी और हमारे पास अपनी.”
विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम में खेलने हुए नजर आएंगे. पोलार्ड ने कहा, “अच्छी बार यह है कि जब हम कल भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो हमारे पास कोई एडवांटेज या डिसढउवांटेज (कमजोर व मजबूत पक्ष) नहीं होगा. दोनों टीमें बराबरी के स्तर पर खेलने आएंगी. जो टीम अच्छा खेलेगी वो जीत दर्ज करेगी.”
“हमें पता है कि रोहित शर्मा एक अच्छा इनसान है. उसे पता है कि टीम का नेतृत्व कैसे करना है. अब वो टीम को अपने तौर तरीकों से चला पाएगा. हमें भी उनसे सीखने को मिलेगा. वो पहले भी कई मैचों में कप्तानी कर चुका है लेकिन फुल-टाइम कप्तान बनने की बात अलग है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें