Top Recommended Stories

IND vs WI: अच्‍छा नहीं रहा भारत का द. अफ्रीका में प्रदर्शन, कीरोन पोलार्ड बोले- बराबरी पर हैं दोनों टीमें

कीरोन पोलार्ड की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्‍टइंडीज में इंग्‍लैं को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है. भारत में अब वेस्‍टइंडीज को तीन वनडे मैचों के बाद इतने ही टी20 मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा पहली बार वनडे में बतौर रेगुलर कप्‍तान टीम की अगुवाई करेंगे.

Published: February 6, 2022 10:08 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

IND vs WI 3rd T20I Dream11, India vs West Indies 3rd T20I Dream11 Tips, IND vs WI 3rd T20I Dream11, India vs West Indies 3rd T20 Dream11, India vs West Indies Dream11 Team Prediction India vs West Indies 3rd T20I - Check My Dream11 Team, Best players list of IND vs WI, India vs West Indies 3rd T20I, West Indies Dream11 Team Player List, India Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Fantasy Cricket Tips India vs West Indies, Fantasy Cricket Tips India vs West Indies, India vs West Indies T20, Fantasy Playing Tips - India vs West Indies 3rd T20I, India vs West Indies, India Tour of West Indies, India vs West Indies Test, India vs West Indies squads, India vs West Indies 2022, India vs West Indies Cricket, India vs West Indies News, India vs West Indies Updates, India vs West Indies Pics, India vs West Indies News, India vs West Indies series, India vs West Indies Pics, India vs WI 3rd T20I, IND vs WI 2022 T20 Series, WI in India for 3rd T20 Series, Indian Cricket Team, West Indies Cricket Team, West Indies in India, India National Team, Indian Best Cricketers, IND vs WI Matches venue, IND vs WI Matches Players, IND vs WI Matches Updates, West indies in India for T20 , India vs West Indies 2nd T20I, IND vs WI Dream11, IND vs WI on Feb 20 Sunday
India vs West Indies Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Today’s Playing XI, Pitch Report & Updates For 3rd T20I @ Twitter

भारत और वेस्‍टइंडीज (India vs West Indies, 1st ODI) के बीच आज दोपहर से तीन मैचो की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. एक तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वनडे में रेगुलर कप्‍तान के रूप में उतरेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की टीम है जिसने हाल ही में इंग्‍लैंड को 3-2 से मात देने के बाद भारत की धरती पर कदम रखाा है. पोलार्ड का कहना है कि भारत ने अफ्रीकी सरजमीं पर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. उनका मानना है कि भारत और वेस्‍टइंडीज दोनों के पास सीरीज में जीत दर्ज करने का बराबरी का मौका है.

Also Read:

मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा, “जैसा की मैने पहले भी कहा भारत ने साउथ अफ्रीका में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है. सभी चीजों को बाहर रखते हुए उन्‍हें बाजी मारनी होगी. जैसा की मैंने कहा, हम जो भी कर सकते हैं उसपर फोकस करना होगा. उनके पास अपनी चुनौतियां होगी और हमारे पास अपनी.”

विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी में भारतीय टीम में खेलने हुए नजर आएंगे. पोलार्ड ने कहा, “अच्‍छी बार यह है कि जब हम कल भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो हमारे पास कोई एडवांटेज या डिसढउवांटेज (कमजोर व मजबूत पक्ष) नहीं होगा. दोनों टीमें बराबरी के स्‍तर पर खेलने आएंगी. जो टीम अच्‍छा खेलेगी वो जीत दर्ज करेगी.”

“हमें पता है कि रोहित शर्मा एक अच्‍छा इनसान है. उसे पता है कि टीम का नेतृत्‍व कैसे करना है. अब वो टीम को  अपने तौर तरीकों से चला पाएगा. हमें भी उनसे सीखने को मिलेगा. वो पहले भी कई मैचों में कप्‍तानी कर चुका है लेकिन फुल-टाइम कप्‍तान बनने की बात अलग है.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 10:08 AM IST