
IND vs WI: भारतीय टीम में Ravi Bishnoi, कुलदीप यादव की वापसी, Rohit Sharma संभालेंगे कमान!
IND vs WI, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई को चुना गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप यादव ने भी भारतीय टीम में वापसी कर ली है.

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से सीमित ओवरों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसके लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. इनके साथ ही कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घुटने के ऑपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 26 जनवरी को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास करते भी नजर आ चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं.
Also Read:
रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं और रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज श्रृंखला में वापसी करेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की अगुवाई करेंगे.’’
भुवनेश्वर कुमार टीम में बरकरार, विराट कोहली खेलेंगे दोनों फॉर्मेट
सूत्रों के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है, लेकिन उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दोनों टीम में जगह दी गई है. कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गई थी, लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं. कुलदीप का पिछले साल घुटने का ऑपरेशन करवाया था.
India vs West Indies Full Schedule:
तिथि | मैच | स्थान |
6 फरवरी 2021 | पहला वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
9 फरवरी 2021 | दूसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
11 फरवरी 2021 | तीसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) |
16 फरवरी 2021 | पहला टी20 मुकाबला | ईडन गार्डन्स (कोलकाता) |
18 फरवरी 2021 | दूसरा टी20 मुकाबला | ईडन गार्डन्स (कोलकाता) |
20 फरवरी 2021 | तीसरा टी20 मुकाबला | ईडन गार्डन्स (कोलकाता) |
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें