Top Recommended Stories

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ रोहित ही करेंगे कप्‍तानी, इन दो सीनियर्स की छुट्टी होना तय !

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होगी. इसके बाद 16 फरवरी से इन दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड कम करने के लिए उन्‍हें आराम दिया जा सकता है.

Updated: January 25, 2022 7:41 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rohit Sharma @ Twitter
Rohit Sharma @ Twitter

टीम इंडिया के रेगुलर सीमित ओवरों के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फिट हैं और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान भारत का नेतृत्‍व करेंगे. हालांकि चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी उलझन अनुभवी भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर होगी. अश्विन वनडे में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं जबकि भुवी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विंडीज के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. जसप्रीत बुमराह को आराम देने पर भी चयनकर्ता विचार करेंगे.

Also Read:

रोहित मुंबई में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए फिट और उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने तक रोहित के रिहैबिलिटेशन को साढ़े सात हफ्ते से अधिक का समय हो जाएगा. वह मुंबई में पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर चुका है और फिटनेस परीक्षण के लिए उसके बेंगलुरू जाने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से औपचारिक स्वीकृति लेने की उम्मीद है.’’

यह लगभग तय है कि फिलहाल रोहित को ही टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा. बीसीसीआई हालांकि 2022 और 2023 में लगातार दो विश्व कप में टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी और काम के बोझ को लेकर अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.

केएल राहुल की कप्‍तानी में भारत हारा चारों मैच

माना जा रहा है कि केएल राहुल की कप्तान के रूप में पहली श्रृंखला उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और फिलहाल उन्हें रोहित के मार्गदर्शन में ही रहना होगा जब तक कि उन्हें भविष्य में टीम की अगुआई करने के लिए तैयार नहीं माना जाए.राहुल की अगुआई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में चारों अंतरराष्ट्रीय मुकाबले गंवाए और भारतीय क्रिकेट में फैसले करने वाले लोगों का मानना है कि वह कप्तान के रूप में आगे बढ़कर अगुआई नहीं कर पाए.

माना जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के रूप में राहुल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी.

हार्दिक को मिल सकता है मौका

हार्दिक पंड्या ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है. वह पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर की अनुभवहीनता और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के यह स्वीकार करने से कि हार्दिक की कमी खली, बड़ौदा के इस खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का रास्ता साफ हो सकता है.

सूत्र ने कहा, ‘‘आपको याद रखना होगा कि टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक को टी20 टीम से बाहर किया गया था और उसे फिटनेस के कारण आराम नहीं दिया गया था. चयनकर्ता टी20 विश्व कप में उनके लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें संदेश देना चाहते थे लेकिन वह अच्छा खिलाड़ी है और उसे लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता. अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं तो वह श्रीलंका के खिलाफ निश्चित तौर पर वापसी करेगा.’’

खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया जा सकता है जबकि अश्विन को एक और श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी श्रृंखला थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 7:38 PM IST

Updated Date: January 25, 2022 7:41 PM IST