
IND vs WI: विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान, साई किशोर को मिली स्टैंड-बॉय के रूप में टीम इंडिया में जगह !
शाहरुख खान को निचले मध्यक्रम में खेलते हुए तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि उन्हें भविष्य में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है. साई किशोर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के दौरान गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था.

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और साई किशोर (Sai kishore) को टीम इंडिया में स्टैंड-बॉय बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई है. भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बोर्ड कोई चांस नहीं लेना चाहता. यही वजह है कि उन्होंने चयनकर्ताओं को इस सीरीज से के लिए दो अतिरिक्त स्टैंड-बॉय क्रिकेटर चुनने का आदेश दिया. दोनों देशों के बीच तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. छह फरवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा.
Also Read:
हार्दिक पांड्या से कम नहीं हैं शाहरुख
शाहरुख खान को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तर्ज पर विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. वो एक अच्छे फिनिशर भी हैं. विजय हजार ट्रॉफी के दौरान शाहरुख ने सर्वाधिक 186 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए थे. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 33 रन की विस्फोटक पारी खेलकर तमिलनाड़ को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. तमिलनाडु के ही रहने वाले साई किशोर का प्रदर्शन भी हालिया घरेलू टूर्नमेंट के दौरान शानदार रहा. सैय्यद मुश्ताक अली में वो टॉप-10 विकेट निकालने वाले गेंदबाजों में शामिल थे.
रोहित पहली बार करेंगे वनडे में कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा रेगुलर कप्तान के रूप में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं. वैसे तो वो कई बार विराट की गैर-मौजूदगी में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वो पूरी तरह टीम की कमान मिलने के बाद टीम को वनडे क्रिकेट में लीड करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें