
T20 WC टीम में जगह बनाने को लेकर हार्दिक से आगे हैं Venkatesh Iyer, वसीम जाफर ने बताई वजह
वेंकटेश अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी पर विचार कर रहे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. जाफर का मानना है कि आज की परिस्थितियों को देखते हुए वेंकटेश के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुकाबले वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए बढ़त नजर आती है. हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम इंडिया से बीते साल नवंबर में बाहर हुए थे. इसके बाद से ही वो वापसी नहीं कर पाए हैं. हार्दिक पांड्या को लेकर मुख्य कोच चेतन शर्मा पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि पूरी तरह फिट होने के बाद ही उन्हें टीम चयन के लिए मौका दिया जाएगा. हार्दिक अच्छे से बल्लेबाजी तो कर रहे हैं लेकिन अपनी चोट के चलते वो गेंदबाजी करने से बचते आ रहे हैं.
Also Read:
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान कहा, “मौजूदा वक्त में मुझे वेंकटेश अय्यर हार्दिक पांड्या से कुछ आगे नजर आते हैं क्योंकि हमें पता नहीं है कि आगे हार्दिक गेंदबाजी करेंगे भी या नहीं. वो कितना फिट हैं. इन सवालाें के जवाब अभी नहीं मिले हैं. किस तरह से आईपीएल गुजरता है वहीं हार्दिक पांड्या के भविष्य पर जवाब देगा. मौजूदा वक्त पर वेंकटेश अय्यर उनसे आगे नजर आते हैं.”
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा, “मैं हैरान हूं कि किस तरह से वेंकटेश अय्यर ने खुद को नंबर-6 के स्थान के लिए ढाला है. हमने उन्हें ओपनिंग करते हुए देखा है लेकिन जिस तरह से उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी की है वो सच में अविश्वसनीय है. साथ ही जिस तरह से वो गेंदबाजी कर रहे हैं और कई अहम विकेट निकाल रहे हैं. आगामी विश्व कप को देखते हुए ये टीम को एक बढ़त देगा.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें