
IND vs WI- जीत के बाद बोले- Rohit Sharma, ऐसे प्रयोग करने से हार भी जाएं तो परवाह नहीं
कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि उनके दिमाग में बड़ा लक्ष्य यानी वर्ल्ड कप है. ऐसे में वह टीम में लगातार प्रयोग करते रहेंगे और ऐसे में कुछ मैच हार भी गए तो उन्हें इसकी चिंता नहीं है.

सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी पहले वनडे सीरीज में जीत दर्ज कर ली है. दूसरे वनडे मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित ने जीत पर बात की. इस दौरान जब उनसे रिषभ पंत (Rishabh Pant) को ओपनिंग कराने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि उनकी नजर में बड़ा लक्ष्य (वनडे वर्ल्ड कप) है अगर उसके लिए हम कुछ मैच हार भी जाएं तो हमें इसकी परवाह नहीं है.
Also Read:
- OMG! वनडे रैंकिंग में विराट कोहली-रोहित शर्मा से भी आगे निकला आयरलैंड का यह बल्लेबाज, देखें लेटेस्ट रैंकिंग
- LSG vs MI: रोहित शर्मा ने बताया- मैच में कहां हुई गलती, बोले- बैटिंग नहीं बॉलिंग ने कर दिया काम खराब
- टी20 टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा के लिए जगह नहीं; मौजूदा फॉर्म ही मायने रखता है: रवि शास्त्री
रोहित ने इस मैच में जीत के बाद कहा, ‘स्वभाविक है कि मैच जीतकर बहुत अच्छा महसूस होता है. आज कुछ चुनौतियां थीं लेकिन राहुल (KL Rahul) और सूर्या (Suryakumar Yadav) के बीच सजो साझेदारी थी, उसमें काफी परिपक्वता दिखी. अंत में हम सम्मानजनक टोटल तक पहुंचे. हम जानते थे कि हम इसे बचाने के लिए लड़ सकते हैं. यह जरूरी है कि ये खिलाड़ी इस दबाव में बल्लेबाजी करें ताकि उनके चरित्र को पहचाना जा सके.’
इसके बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमारी पूरी बॉलिंग यूनिट ने शानदार काम किया.’ उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की बेहतरीन बॉलिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैंने लंबे समय से भारत में ऐसी शानदार बॉलिंग नहीं देखी. वह तेज गति से बॉलिंग कर रहे थे और लगातार ऐसा ही कर रहे थे. इसके बाद बाकी गेंदबाजों ने भी उनका बखूबी साथ निभाया.’
इसके बाद उनसे रिषभ पंत को ओपनिंग पर लाने की योजना पर सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि मुझसे कुछ नया लाने को कहा गया था. तो मैं यह चीज लेकर आया. इसके साथ उन्होंने साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक मैच के लिए ही था क्योंकि अगले मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वापसी के लिए तैयार होंगे.
हालांकि इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने यह भी साफ संकेत दे दिए कि उनके दिमाग में वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी भी है और इसके लिए वह लगातार टीम कॉम्बिनेशन को सही दिशा में लाने के लिए नई-नई चीजों और समीकरणों को परखते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसे में हम कुछ मैच हार भी जाते हैं तो हमें इसकी परवाह नहीं है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें