
Virat ने कप्तानी छोड़ने को लेकर रखा अपना पक्ष बोले- Dhoni भी कप्तानी छोड़ने के वक्त टीम का हिस्सा थे..
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी. वो अब केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेल के सभी फॉर्मेट में सक्रिय रहेंगे.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब टीम इंडिया में महज एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में खत्म हुई भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से भी कप्तानी छोड़ दी. टी20 का नेतृत्व छोड़ने के बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे में कप्तानी से भी हटा दिया था. ऐसा समझा जा रहा था कि बोर्ड से नाराजगी के बाद विराट ने यह बड़ा कदम उठाया है. इस मुद्दे पर पूर्व कप्तान ने पहली बार चुप्पी तोड़ी.
Also Read:
विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि उन्हें टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान रहने की जरूर नहीं है. विराट ने फायराइड चैट से बातचीत के दौरान कहा, “महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी भारत की कप्तानी छोड़ने के वक्त टीम का हिस्सा थे. कप्तानी से हटने के बाद भी वो टीम के लीडर थे. धोनी ऐसा शख्स थे जिनसे हमने काफी सुझाव लिए. जब मैं भारत का कप्तान बना तो मेरा लक्ष्य टीम का कल्चर चेंज करने का था क्योंकि भारत में कौशल की कोई कमी नहीं है. दुनिया में शायद ही ऐसा कोई देश होगा जिसमें इतने कुशल खिलाड़ी हों.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें