
IND W vs NZ W: वनडे सीरीज से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब इस दिन से खेलें जाएंगे मुकाबले
India Women vs New Zealand Women, भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) की टीमें विश्व कप तैयारियों को बेहतर करने के लिए फरवरी में 5 वनडे मुकाबले खेलेंगी.

India Women tour of New Zealand 2022: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की महिला टीमों के बीच 9 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें 1 टी20 मैच और 5 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. टी20 मुकाबला 9 फरवरी को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा, लेकिन एकदिवसीय शृंखला एक दिन बाद से शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 11 के बजाय अब 12 फरवरी को खेला जाएगा.
Also Read:
दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिए मेजबान बोर्ड ने कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. भारतीय टीम को नौ फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन स्थानों पर पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना था, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सारे मैच क्वींसटाउन स्थित जॉन डेविस ओवल (John Davies Oval, Queenstown) में कराने का फैसला लिया है, ताकि कोरोना महामारी के बीच कम यात्रा करनी पड़े. इसके साथ ही दोनों टीमों को मैचों के बीच अधिक समय देने के लिये कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. पहला केएफसी टी20 मैच उसी समय पर होगा लेकिन पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव है.’’
वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए अहम
मार्च अप्रैल में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही इस सीरीज में वनडे मैच नौ फरवरी को ही खेला जाएगा. वनडे सीरीज अब 12 फरवरी से होगी. दूसरा वनडे 14 फरवरी को , तीसरा 18 फरवरी को खेला जायेगा. आखिरी दोनों वनडे 22 और 24 फरवरी को ही होंगे.
New Zealand Women vs India Women Full Schedule
9 फरवरी – इकलौता टी20 मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड
12 फरवरी – पहला वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड
14 फरवरी – दूसरा वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड
18 फरवरी – तीसरा वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड
22 फरवरी – चौथा वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड
24 फरवरी – पांचवां वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें