
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India Tour of South Africa 2021-22 Full Schedule: ओमीक्रोन (Omicron) के चलते भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2021-22) अपने तय कार्यक्रम में बदलाव किया है. पहले 17 दिसंबर से शुरू होने वाला यह दौरा अब 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (IND vs SA Boxing Day Test Match) से शुरू होगा. इसके अलावा पहले भारतीय टीम को यहां टेस्ट और वनडे सीरीज के अलावा टी20 सीरीज भी खेलनी थी. लेकिन अब ओमीक्रोन के चलते इस सीरीज को अगले साल तक टाल दिया गया है. अब इस दौरे को छोटा कर 26 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक कर दिया गया है. यह पूरा दौरा 4 स्थानों पर अपने अंजाम तक पहुंचेगा.
दोनों देशों के बीच यह टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का हिस्सा है, जबकि वनडे सीरीज द्विपक्षीय सीरीज के तौर पर खेली जाएगी.
भारत vs साउथ अफ्रीका दौरा- टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
26-30 दिसंबर 21- पहला WTC टेस्ट, सुपरस्पोर्ट पार्क @ सेंचुरियन
03-07 जनवरी 22- दूसरा WTC टेस्ट, इंपीरियल वांडरर्स @ जोहान्सबर्ग
11-15 जनवरी 22- तीसरा WTC टेस्ट, सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स @ केप टाउन
पहले दो टेस्ट मैच साउथ अफ्रीकी समय से सुबह 10:00 बजे (दोपहर 1.30 बजे भारतीय समयानुसार) से शुरू होंगे, जबकि तीसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीकी समय से 10:30 (दोपहर 2.00 बजे भारतीय समयानुसार) पर शुरू होगा.
भारत vs साउथ अफ्रीका दौरा- वनडे सीरीज का शेड्यूल
19 जनवरी 22- पहला वनडे, यूरोलक्स बोलैंड पार्क @ पार्ली
21 जनवरी 22- दूसरा वनडे, यूरोलक्स बोलैंड पार्क @ पार्ली
23 जनवरी 22- तीसरा वनडे, सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स @ केप टाउन
इससे पहले दोनों क्रिकेट बोर्ड ने 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों के हिसाब से यह दौरा तय किया था. तब यह दौरा 17 दिसंबर से शुरू होकर 26 जनवरी को समाप्त होना था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें