(इनपुट: भाषा)
India vs England- अंपायर के कहने के बाद अपना स्टांस बदलना पड़ा: Rishabh Pant
अपनी बल्लेबाजी के दौरान रिषभ पंत क्रीज से काफी बाहर खड़े थे, जिस पर अंपायर ने उन्हें टोक दिया.

हेडिंग्ले टेस्ट में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को अपने विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) से उम्मीदे थीं कि वह भारतीय टीम को मुश्किल से बाहर निकालें. पंत इसकी पुरजोर कोशिश भी कर रहे थे और वह पिच पर स्विंग हो रही गेंदों से बचने के लिए क्रीज से थोड़ी आगे जाकर अपना स्टांस ले रहे थे. लेकिन ऐसा करने से अंपायर ने उन्हें टोक दिया. इसके बाद पंत का अपने बैटिंग स्टांस के लिए पीछे आना पड़ा और वह सिर्फ 2 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का शिकार बने.
Also Read:
दिन का खेल खत्म होने के बाद पंत वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने इस सवाल के जवाब में बताया कि हां अंपायर ने उनसे क्रीज के बहुत आगे खड़ा होने से मना किया था क्योंकि उनके जूते से पिच के ‘डेंजर एरिया’ (स्टंप की सीध में पिच का क्षेत्र) में निशान बन रहे थे.
पंत ने कहा, ‘मैं क्रीज के बाहर खड़ा था और मेरा अगला पांव डेंजर एरिया में आ रहा था. इसलिए उन्होंने (अंपायर) मुझसे कहा कि मैं यहां पर खड़ा नहीं हो सकता हूं.’ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘इसलिए मुझे अपना स्टांस बदलना पड़ा लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते मैं इस बारे में अधिक नहीं सोचता क्योंकि जो भी ऐसा करता, अंपायर उससे भी वही बात करते. मैंने अगली गेंद पर वैसा नहीं किया.’
भारतीय टीम मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 78 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 120 रन बनाकर 42 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पंत ने यह भी स्वीकार किया कि मैच की शुरुआत में पिच नरम थी, जिससे बल्लेबाजों को चुनौतियां पेश आ रही थीं. हालांकि उन्होंने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को सही करार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें