
India vs England: गलत प्लेइंग XI साथ उतरी है टीम इंडिया: Nasser Hussain
नासिर हुसैन का मानना है कि भारत को अपने प्लेइंग XI में रविचंद्रन अश्विन को मौका देना चाहिए था.

लॉर्ड्स टेस्ट की जीत के बाद भारतीय टीम लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है. भारत के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक कोई मौका नहीं दिया है, जबकि खेल के कई जानकार कोहली के इस फैसले पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. लीड्स में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और यह निर्णय गलत साबित हुआ. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि भारत यहां गलत प्लेइंग XI के साथ मैच में उतरा है.
Also Read:
नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बड़ी खामी है, जिसे इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच में खोलकर रख दिया. हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘टीम इंडिया के कई और विभाग हैं, जो चिंता का विषय हैं. मैंने पहले भी कहा है कि रिषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड में नंबर-6 पर उतार कर ऊपरी क्रम में खिलाया जा रहा है. वे घरेलू वातावरण में ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यहां नहीं.’
उन्होंने कहा, ‘यही चीज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए है, जो 7वें नंबर पर उतरते हैं. पहले दिन इस बात की पुष्टि हुई कि भारत की बल्लेबाजी क्रम में खामी है, जिसे इंग्लैंड ने उजागर किया है.’
हुसैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत ने यहां गलत एकादश का चयन किया है. आप देखिए ये पिच कैसी है और अगर टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) होते तो यह एक मजबूत टीम होती.’
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड ने दिन का खेल का खत्म होने तक बिना विकेट खोए 120 रन बनाए थे और 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम आज इस टेस्ट में एक बार फिर अपनी वापसी के लिए जोर लगाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें