Top Recommended Stories

...भारतीय स्पिनर्स ने हमें बैकफुट में धकेल दिया, टेम्‍बा बावुमा ने बताया कहां हुई चूक

युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए इस मैच में तीन विकेट निकाले. हर्षल पटेल ने भी चार अफ्रीकी बल्‍लेबाजों को आउट किया.

Published: June 15, 2022 1:03 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Temba Bavuma Yuzvendra Chahal BCCI
Temba Bavuma with Yuzvendra Chahal @ BCCI

टेम्‍बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्‍तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम (India vs South Africa) को मंगलवार रात भारत से 48 रन की करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. यह मौजूदा भारत दौरे पर उनकी पहली हार है. हालांकि इस हार से अफ्रीका ज्‍यादा परेशान नहीं है. कप्‍तान का कहना है कि केवल एक हार के बाद हम अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं. हालांकि बवुमा ने स्‍वीकार किया कि भारत के स्पिनर ने बड़ा अंतर पैदा किया. स्पिनर्स की धारदार गेंदबाजी के कारण ही साउथ अफ्रीका मैच में पिछड़ता चला गया.

Also Read:

रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन के अर्धशतकों के दम पर भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टेम्‍बा बावुमा की टीम 131 रन पर ही ऑलआउट हो गई. युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट निकाले जबकि हर्षल पटेल को चार विकेट मिले. भुवनेश्‍वर कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

साउथ अफ्रीका के कप्‍तान ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया. हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उनपर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था. हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे. परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिये उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ. हमारे स्पिनर बाद में आये थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गये. ’’

बावुमा ने कहा कि, ‘‘पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं. फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं. यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा.’’

बावुमा ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में हम कोई भागीदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी. पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज बल्लेबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा. ’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें