
Venkatesh Iyer में वनडे वाली परिपक्वता नहीं, Gambhir ने उठाए सवाल, 'वापस IPL में भेजना होगा सही'
Venkatesh Iyer को साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में डेब्यू का मौका दिया गया. बीते आईपीएल सीजन के दौरान उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को फाइनल तक पहुंचाया.

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की भूमिका से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं. गंभीर का मानना है कि अय्यर अभी इतने परिवक्व नहीं हैं जिसके आधार पर उन्हें भारतीय टीम में खिलाया जाए. यह बहतर होगा कि इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल में ही खेलने दिया जाए. साउथ अफ्रीका में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अय्यर पहले वनडे में दो रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया. दूसरे मैच में उन्होंने 22 रन बनाए. पांच ओवर गेंदबाजी करने के दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. आखिरी मुकाबले में उन्हें नहीं लिखाया गया.
Also Read:
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि वेंकटेश अय्यर को केवल टी20 क्रिकेट में ही मौके दिए जाने चाहिए. उनके अंदर अभी उतर तरह की परिपक्वता नहीं आई है जो वनडे क्रिकेट के लिए चाहिए. केवल 6-7 आईपीएल मैचों में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका दे दिया गया है. अगर आप आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाना चाहते हैं तो फिर टी20 में मौका दीजिए. वनडे पूरी तरह से अलग प्रकार का गेम है.”
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ओपनर की भूमिका निभाई है लेकिन भारतीय टीम में वो मध्यक्रम में खेल रहे हैं. गोतम गंभीर का मानना है कि अय्यर की फ्रेंचाइजी से बात की जानी चाहिए और उन्हें ये कहना चाहिए कि वो इस बल्लेबाज को मध्यक्रम में मौका दें.
गौतम गंभीर ने कहा, “वेंकटेश अय्यर को टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी केवल ओपनर के रूप में ही मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वो अपनी आईपीएल टीम के लिए ओपन करते हैं. अगर आप वनडे में उन्हें खिलाना चाहते हैं तो उनकी फ्रेंचाइजी से बात कीजिए. उन्हें कहें कि अय्यर को मध्यक्रम में मौका दिया जाए.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें