Top Recommended Stories

Highlights IND vs SA Womens ODI World Cup 2022: टूटा भारत का सपना, महिला टीम सेमीफाइनल से बाहर

Highlights IND vs SA Womens ODI World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच 27 मार्च को विश्व कप-2022 का अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें हार के साथ भारतीय टीम का सपना टूट गया.

Updated: March 27, 2022 2:10 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IND vs SA Women's ODI World Cup 2022
Women's World Cup 2022: South Africa defeated India in the knockout stages to advance in the tournament (Photo: File)

ICC Womens World Cup 2022, South Africa vs India Women Highlights: महिला विश्व कप-2022 का 28वां मैच क्राइस्टचर्च में भारत और साउथ अफ्रीका (INDW vs RSAW) के बीच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.

Also Read:

भारत ने 7 विकेट खोकर बनाए 274 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए. टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई. शेफाली 46 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुईं, जिसके बाद यास्तिका भाटिया (2) भी अपना विकेट गंवा बैठीं.

स्मृति मंधाना ने बनाए 71 रन

भारत ने 96 के स्कोर तक 6 विकेट खो दिए थे. यहां से स्मृति मंधाना ने कप्तान मिताली राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. मंधाना 84 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुईं.

मिताली राज ने खेली कप्तानी पारी

इसके बाद मिताली राज ने कप्तानी पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन जुटाए. मिताली राज ने 8 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली. इनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 48 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से शबनीम इस्माइल और क्लास को 2-2 विकेट हाथ लगे, जबकि खाका और ट्रायोन ने 1-1 विकेट चटकाए.

जल्द विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की वापसी

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. टीम को महज 14 रन पर लिजेली ली (6) का विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद लॉरा वॉल्वार्ट ने लारा गुडविल के साथ 125 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करवा दी. गुडविल 49 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि वॉल्वार्ट ने 79 बॉल में 11 चौकों के दम पर 80 रन बनाए.

अंतिम ओवर में जबरदस्त रोमांच

अंतिम ओवर में मैच का रोमांच देखने को मिला. 50वें ओवर की पांचवीं डिलीवरी पर डु प्रीज (52) का कैच लपका गया, लेकिन ये नो-बॉल थी, जिसके बाद अगली दो गेंदों में टीम को जीत के लिए महज 2 रन की दरकार थी. साउथ अफ्रीका ने रन आसानी से चेज कर लिए. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 शिकार किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 27, 2022 5:55 AM IST

Updated Date: March 27, 2022 2:10 PM IST