
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) भारत को सीरीज के दूसरे टी20 मैच के बाद आखिरी मुकाबले को भी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेलना है. मैच रविवार को भी अपने तय कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होगा. हालांकि पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) इस मैच टाइमिंग से खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि मैच को दोपहर चार बजे से शुरू किया जाना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे धर्मशाला के मौसम को वजह बताया. आज दोनों देशों के बीच जब दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है तो धर्मशाला का तापमान छह से सात डिग्री के करीब है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है वहां ठंड भी बढ़ती जा रही है. आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब भारत या किसी अन्य देश की टीम को इस तरह की कंडीशन में मैच खेलना पड़ता हो. यही वजह है कि वसीम जाफर भी मैच टाइमिंग से खुश नहीं हैं.
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्विटर पर लिखा, “ऐसा लग रहा है कि अभी से वहां धर्मशाला में जमा देने वाली ठंड है. अगले मैच को चार बजे शुरू करने के बारे में आप क्या सोचते हो ? स्क्रीन पर वहां की तस्वीरें दिखाई गई. इससे पहले ज्यादा ठंड हो जाए मैच खत्म हो जाना चाहिए. इसके साथ ही ड्यू फैक्टर यहां काम नहीं करेगा.”
It looks freezing already out there in Dharamshala. How about starting the T20 games there at 4pm going forward? The picturesque backdrop will be on the screen a bit longer, and match will get over before it gets really cold. Dew factor also won’t come into play. #INDvSL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 26, 2022
टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे है. अगर भारत आज का मुकाबला जीतता है तो टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगा. हालांकि यह इतना आसान नहीं लगता है क्योंकि श्रीलंका की टीम भी इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें