
IND vs SL, 3rd T20I: तीसरे टी20 मैच से ड्रॉप हो सकते हैं Ishan Kishan, इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करेंगे Rohit Sharma!
IND vs SL 3rd T20I, भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाना है, जिससे ईशान किशन को ड्रॉप किया जा सकता है. ईशान किशन ने बीती रात हॉस्पिटल में बिताई है.

IND vs SL, 3rd T20I: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बाहर रह सकते हैं. ईशान किशन को धर्मशाला में दूसरे टी20 मैच के दौरान सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा. अब शृंखला के अंतिम मुकाबले से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. भारत तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. ऐसे में दबाव सिर्फ श्रीलंका पर है.
Also Read:
- Earthquake: पाकिस्तान अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके, घर छोड़कर भागे लोग
- लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों के विरोध में जुटे भारतीयों के साथ ब्रिटिश पुलिसकर्मी ने किया डांस, ये है वीडियो
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) का बाउंसर सिर पर लगने के बाद इशान किशन को स्कैन के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशन को एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखा गया.’’ फिलहाल बीसीसीआई स्कैन के परिणाम का इंतजार कर रहा है और किशन के टीम होटल लौटने की संभावना है.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अंतिम मैच में विश्राम दिया जा सकता है. ऐसे में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) या वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव तथा तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गये थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें