
IND vs SL, 3rd T20I: रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ा, T20I में नया कीर्तिमान
IND vs SL 3rd T20I, भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में तीसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें उतरते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. रोहित सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्रिकेट बन गए हैं.

India vs Sri Lanka, 3rd T20I: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले के साथ घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसी के साथ रोहित शर्मा ने एक और मामले में नंबर-1 बन चुके हैं.
Also Read:
रोहित शर्मा सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं. रोहित अब तक भारत के लिए 125 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक (124) को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा टॉप-5 खिलाड़ियों में एकमात्र भारतीय हैं.
सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले क्रिकेटर-
125 – रोहित शर्मा (भारत)
124 – शोएब मलिक (पाकिस्तान)
119 – मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
115 – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
113 – महमुदुल्लाह (बांग्लादेश)
दासुन शनाका के दम श्रीलंका ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 38 बॉल में 74 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से आवेश खान ने 2, जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 1-1 शिकार किया.
श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारी, भारत की आसान जीत
इसके जवाब में भारत ने 16.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. मेजबान टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 45 बॉल में विस्फोटक 73 रन जड़े. श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमारा ने 2 विकेट हासिल किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें