Top Recommended Stories

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी पर Rohit Sharma का बयान, मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिम्मेदारी से...

रोहित शर्मा को टी20 और वनडे के बाद अब टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी गई है. रोहित इसे एक बड़ा सम्मान मानते हैं. हालांकि इसके सीथ ही कई चुनौतियां भी हैं.

Published: February 23, 2022 2:50 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Rohit Sharma
रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट की कमान संभाल रहे हैं. (PC- Twitter)

India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ वनडे और फिर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. तीनों प्रारूपों की कमान मिलने से रोहित शर्मा काफी खुश हैं. रोहित शर्मा के मुताबिक तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने का मतलब है कि उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं.

Also Read:

कप्तानी करना बहुत बड़ा सम्मान: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, “तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है. मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं. इस जिम्मेदारी से मैं बहुत खुश हूं. हमारे खिलाड़ियों का एक ठोस समूह है और मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं.”

शनिवार को शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में नामित किया गया था, क्योंकि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में रुतुराज गायकवाड और ईशान से ओपनिंग करवाई थी. इस पर रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने रुतुराज और ईशान को ओपनिंग का मौका दिया क्योंकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उस स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं.”

रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर

रोहित शर्मा 43 टेस्ट की 74 पारियों में 9 बार नाबाद रहते 3047 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक, 1 दोहरा शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. बात अगर 230 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9283 रन बना चुके हैं.

एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 44 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं टी20 के 122 मुकाबलों में रोहित ने 3263 रन बनाए हैं, जिसमें 4 सेंचुरी और 26 फिफ्टी शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.