Top Recommended Stories

IND vs SL: Suryakumar Yadav टी20 सीरीज से बाहर, हाथ में फ्रैक्चर

सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. बाद में स्कैन के मालूम चला कि उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है.

Updated: February 23, 2022 9:16 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs SL: Suryakumar Yadav टी20 सीरीज से बाहर, हाथ में फ्रैक्चर
सूर्यकुमार यादव @BCCITwitter

IND vs SL T20i Series- Suryakumar Yadav Ruled Out due to Hairline Fracture in Hand: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक के बाद एक चोट के झटके लग रहे हैं. ताजा नाम युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का है, जिनके हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर बताया जा रहा है. हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. लेकिन गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले वह बाहर हो गए हैं.

Also Read:

इससे पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए थे. जैसे ही सूर्यकुमार के हाथ में फ्रैक्चर सामने आया उन्हें मेडिकल टीम की ओर से सफेद बॉल की इस सीरीज के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार को भी यह चोट विंडीज के ही खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी. इससे पहले केएल राहुल (KL Rahul) भी हैम्स्ट्रिंग इंजरी के चलते सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हैं.

इसके अलावा भारतीय चयनकर्ताओं ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज से आराम दिया है. हालांकि भारतीय टीम के पास खिलाड़ियों का शानदार पूल है ऐसे में एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि टीम को श्रीलंका के खिलाफ चुनौती पेश करने में कोई खास चुनौती नहीं आएगी.

भारतीय चयनकर्ताओं ने अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को चयनकर्ता इसकी घोषणा कर देंगे. सीरीज का पहला टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में आयोजित होना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 9:15 AM IST

Updated Date: February 23, 2022 9:16 AM IST