Top Recommended Stories

IND vs WI: वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, 3 दिन क्वॉरंटीन में रहेंगे खिलाड़ी, 6 फरवरी को पहला मैच

रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया अहमदाबाद पहुंच गई है. यहां टीम के सभी खिलाड़ी और सपॉर्ट्स स्टाफ के सदस्य अगले 3 दिन क्वॉरंटीन में रहेंगे.

Published: January 31, 2022 6:49 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs WI: वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, 3 दिन क्वॉरंटीन में रहेंगे खिलाड़ी, 6 फरवरी को पहला मैच
भारतीय टीम @Twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है. सभी खिलाड़ियों ने यहां बने बायो सिक्योर बबल (जैव सुरक्षा घेरा) में प्रवेश किया. सभी खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ के सदस्य अगले तीन दिन क्वॉरंटीन में रहेंगे. इसके बाद कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद ही वह एक साथ प्रैक्टिस करते दिखाई देंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘वे तीन दिन तक पृथकवास में रहेंगे.’

Also Read:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज के दौरान पहली बार भारत की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान के रूप में उतरेंगे. वह पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए थे.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने शनिवार को अहमदाबाद के लिए अपनी रवानगी की तस्वीर पोस्ट की थी. वह विमान में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ बैठे थे.

स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है, जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पहली बार टीम में जगह मिली है. कोविड-19 (Covid 19) के जोखिम को देखते हुए बीसीसीआई ने तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन स्थल की संख्या घटाकर दो कर दी है. तीनों टी20 कोलकाता में खेले जाएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अब जल्दी ही भारत पहुंचेगी. अपने घऱ में इंग्लैंड को हराकर आ रही विंडीज की टीम के इरादे सीरीज से पहले काफी बुलंद होंगे. दूसरी ओर भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है.

ऐसे में वह इस घरेलू सीरीज में विंडीज को हराकर अपना खोया मनोबल फिर से जगाना चाहेगी. भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेलेगी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 6:49 PM IST