Top Recommended Stories

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन से विश्व कप 2023 के प्लान की झलक आती है नजर

विश्‍व कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. इससे पहले इसी वर्ष के अंत में ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 विश्‍व कप का आयोजन होगा. भारतीय चयनकर्ता इन दोनों मेगा-इवेंट से पहले टीम में ऑलराउंडर्स डेवलप करना चाहते हैं.

Updated: January 27, 2022 1:08 PM IST

By Sandeep Gupta

Jasprit Bumrah Virat Kohli Rohit Sharma Team India BCCI
Jasprit Bumrah with Virat Kohli, Rohit Sharma Team India @ BCCI

भारतीय चयनकर्ताओं ने बुधवार रात को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) वनडे और टी20 स्‍क्‍वाड का ऐलान किया. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को महज दो वनडे मैचों में मौका दिए जाने के बाद इस फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया. हालांकि वो भारत की टी20 टीम का हिस्‍सा रहेंगे. जबकि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) , वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) , शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) व दीपक चाहर (Deepak Chahar) जैसे ऑलराउंडरों को स्‍क्‍वाड में जगह दी गई है. टीम चयन में ऑलराउंडर्स को काफी तरजीह दी गई है. हुड्डा और सुंदर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वहीं, शार्दुल और दीपक चाहर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्‍सा बनाए गए हैं. टीम के स्‍वरूप को देखकर यह समझा जा सकता है कि चयनकर्ताओं की नजरें भविष्‍य की टीम निर्माण पर है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को फिलहाल आराम दिया गया है.

Also Read:

शार्दुल-दीपक ने साउथ अफ्रीका में दिखाया कमाल

हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया में खुद को काफी अच्‍छे से साबित किया है. टेस्‍ट सीरीज के दौरान उन्‍होंने गेंद से कमाल दिखाया तो वनडे सीरीज में उनका बल्‍ला भी खूब चला. उन्‍होंने दो मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 90 रन ठोक दिए. वहीं, दीपक चाहर को आखिरी वनडे में मौका मिला. 54 रन की पारी खेलने वाले दीपक इस मैच में भारत को जीत दिलाने से महज चार रन से चूक गए. उन्‍होंने दो विकेट भी निकाले.

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर डेवलप कर रही है टीम

रवींद्र जडेजा यूं तो मौजूदा वक्‍त में भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं लेकिन चोट के चलते उनकी गैर-मौजूदगी साउथ अफ्रीका में साफ खली. टी20 विश्‍व कप 2022 और साल 2023 में भारत में होने वाले विश्‍व कप को देखते हुए चयनकर्ताओं की कोशिश है कि वो एक वैकल्पिक स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को भी तैयार करें. इसी कड़ी में वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है. 80 आईपीएल मैच खेल चुके हुड्डा को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है. वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए चार टेस्‍ट, एक वनडे और 31 टी20 मैच खेल चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 12:54 PM IST

Updated Date: January 27, 2022 1:08 PM IST