
INDW vs BANW: स्नेह राणा के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता भारत, वर्ल्ड कप SF की ओर बढ़ाया कदम
स्नेह राणा ने चार विकेट हॉल लेने के साथ-साथ बल्लेबाजी के दौरान 27 रनों का अहम योगदान दिया. टीम इंडिया ने मैच में 110 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.

महिला विश्व कप (ICC Women World Cup 2022) के मुकाबले में भारतीय टीम ने (India Women vs Bangladesh Women) बांग्लादेश पर 110 रन से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल (Semi-Final) की तरफ एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. स्नेह राणा (Sneh Rana) आज के मैच की हीरो बनी. उन्होंने चार विकेट हॉल अपने नाम लेने के साथ-साथ अंतिम वक्त में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 27 रन भी ठोक दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 229 रन का छोटा लक्ष्य सेट किया. दूसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश की टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम महिला टीम विश्व कप के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
Also Read:
रन बनाने में विफल रहे बांग्लादेश बल्लेबाज
बांग्लादेश के शुरुआती पांच बल्लेबाज रन बनाने में विफल रहे. छठे नंबर पर खेलने आई लता मोंडल ने 24 रन बनाए. सलमा खातून के बल्ले से भी 32 रन निकले. बांग्लादेश ने महज 35 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते पड़ोसी देश के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
शानदार शुरुआत के बाद भारत ने खोए लगातार विकेट
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 74 रन जोड़े. मंधाना ने 51 गेंदों पर 30 और वर्मा ने 42 गेंदों पर 42 रन बनाए. हालांकि इसके बाद भारत ने बैक टू बैक तीन विकेट गंवा दिए. 15वें ओवर में भारत का स्कोर एक वक्त पर 74/0 था लेकिन इसी स्कोर पर मिताली राज (0) की टीम ने तीन विकेट खो दिए. यशतिका भाटिया 50(80) ने अर्धशतक जड़ा. आगे भी टीम इंडिया की विकेट गिरने का सिलसिल खत्म नहीं हुआ. रीचा घोष ने 26, पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा ने 27 रन बनाए. बांग्लादेश की रीतू मोनी ने सर्वाधिक तीन विकेट निकाले.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें