
ऑलराउंडर Krunal Pandya का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, बिटकॉइन खरीदने के लिए किया गया प्रमोट
यह पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो. इससे पहले पार्थिव पटेल का अकाउंट भी इसी तर्ज पर हैक हो गया था.बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने की घटना भी सामने आई थी.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya Twitter Accound Hacked) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने क्रुणाल के अकाउंट पर कब्जा कर उससे बिटकॉइन खरीदने के लिए प्रमोट किया. इसके अलावा कई अश्लील मैसेज भी इस अकाउंट के माध्यम से भेजे गए. अकाउंट हैकिंग की घटना गुरुवार सुबह हुई. हैकर ने लिखा कि वो इस ट्विटर अकाउंट को बिटकॉइन के लिए बेच रहा है. यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर का अकाउंट हैक हुआ हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का अकाउंट भी हैक हो चुका है.
Also Read:

Krunal Pandya Twitter Account Hacked
क्रुणाल पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि वो आईपीएल में खेलते हैं. बीते सीजन तक वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. अब देखना होगा कि मेगा ऑक्शन के दौरान क्रुणाल किस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनते हैं. क्रुणाल के भाई हार्दिक पांड्या अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं. दोनों भाई पिछले सीजन तक मुंबई के लिए खेलते थे. अब देखना होगा कि आगामी सीजन में भी दोनों भाई एक ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं.
आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च के अंत में होने जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन की प्रक्रिया होगी. इस बार आठ के स्थान पर कुल 10 फ्रेंचाइजी होंगी. लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी इसी सीजन से आईपीएल का हिस्सा बनी हैं. लखनऊ टीम का नाम लखनऊ सुपर जाइंट्स होगा. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अभी तक अपने नाम की घोषणा नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें