
पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 28 साल छोटी महिला से करने जा रहे हैं शादी, पत्नी ने दी मंजूरी
अरुण लाल भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका निभाते थे। मौजूदा वक्त में वो एक न्यूज चैनल पर बतौर एक्सपर्ट अपनी सेवाएं दे रहे है.

Arun Lal getting Marriage at age of 66 भारतीय टीम के पूर्व ओपनर अरुण लाल 66 साल की उम्र में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. खास बात यह है कि अरुण की नई दुल्हन की उम्र 38 साल है. यानी दोनों की उम्र में 28 साल का अंतर है. इस शादी के लिए उनकी पहली पत्नी ने भी स्वीकृति दे दी है. अरुण की होने वाली पत्नी का नाम बुलबुल है. इस वक्त सोशल मीडियो पर एक पिक्चर वायरल हो रही है जिसमें यह पूर्व क्रिकेटर अपनी पत्नी और होने वाली पत्नी के साथ एक फ्रेंम में नजर आ रहा है.
Also Read:

Arun Lal along with Bulbul and ex wife Reena @ Twitter
बताया जा रहा है कि अरुण लाल लंबे वक्त से बुलबुल को जानते हैं. दोस्ती प्यार में तबदील हुई और फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया. कोलकाता के होटल पीयरलेस इन में दो मई को अरुण लाल और बुलबुल की शादी होगी. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर की पहली पत्नी रीना ने ही इस शादी की रजामंदी दी है. रीना काफी बीमार रहती हैं. वो पति की दूसरी शादी से खुश हैं. एक महीने पहले ही दोनों की सगाई हो चुकी है.

Madan Lal Marriage @ Twitter
अरुण लाल ने साल 1982 से 89 के बीच भारत के लिए कुल 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 729 और वनडे में 122 रन निकले. टेस्ट में उनके बल्ले से छह अर्धशतक और वनडे एक अर्धशतक आया. हालांकि प्रदर्शन औसत दर्जे से कम होने के कारण बाद में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें