Top Recommended Stories

रिद्धिमान साहा के समर्थन में आया क्रिकेटर्स एसोसिएशन, मीडिया संस्‍थान से भी की कार्रवाई की मांग

रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से फैन्‍स को बताया था कि एक पत्रकार उन्‍हें इंटरव्‍यू नहीं देने पर धमका रहा है. उन्‍होंने बातचीत से जुड़े स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किए थे.

Published: February 22, 2022 3:34 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Wriddhiman Saha @ Twitter
Wriddhiman Saha @ Twitter

पत्रकार द्वारा इंटरव्‍यू नहीं देने पर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को धमकाने के मामले में इंडिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) का बयान सामने आया है. खिलाडि़यों के हितों की रक्षा करने वाले इस संघ ने साहा के साथ हुए प्रकरण की निन्‍दा की. साथ ही उन्‍होंने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा खुद ब खुद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्णय की सराहना भी की. आईसीए ने मांग भी की गई कि क्रिकेटर को इस तरह धमकाने वाले पत्रकार पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Also Read:

आईसीए (ICA) के अध्‍यक्ष अशोक मल्‍होत्रा ने कहा, “हम इस बात को मानते हैं कि मीडिया एक खिलाड़ी और उसके खेल के बारे में दुनिया को बताने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन एक रेखा ऐसी होती है जिसे नहीं लांघा जाना चाहिए. जो भी साहा के साथ हुआ वो स्‍वीकार्य नहीं है. हम संबंधित प्रेस संस्‍थान से भी यह मांग करते हैं कि वो इस मुद्दे पर काम करे ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.”

बता दें कि रिद्धिमान साहा को राहुल द्रविड़ और मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने स्‍पष्‍ट तौर पर बता दिया है कि टीम इंडिया में अब उनकी जगह नहीं बनती है. द्रविड़ ने 37 साल के साहा को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने की सलाह तक दे डाली. साहा मौजूदा वक्‍त में टीम इंडिया के टेस्‍ट इलेवन में फिट नहीं बैठते हैं. उन्‍हें रिषभ पंत के विकल्‍प के रूप में ही हमेशा जगह दी जाती रही है.

रिद्धिमान साहा ने पेश मामले में द्रविड़ से लेकर बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को भी आड़े हाथों लिया था.  इसी बीच साहा ने एक खेल पत्रकार द्वारा इंटरव्‍यू देने के लिए तंग करने का मामला उठाया. उन्‍होंने पत्रकार से बातचीत से जुड़े स्‍कीनशॉट भी अपने ट्वीट में शेयर किए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 3:34 PM IST