
गुजरात टाइटंस को चीयर कर रही नताशा ने स्टैंड्स में किया डांस, वायरल हुआ सेलिब्रेशन का VIDEO
गुजरात टाइटंस का पलड़ा डेब्यू सीजन में काफी मजबूत नजर आ रहा है. हार्दिक पांड्या की फ्रेंचाइजी ने सात में से केवल एक ही मैच गंवाया है.

IPL 2022 KKR vs GT आईपीएल 2022 में अबतक गुजरात टाइटंस सबसे सफल फ्रेंचाइजी के तौर पर उभर कर सामने आई है. हार्दिक पांड्या की टीम ने सात में से छह मैच अपने नाम किए हैं. 12 अंकों के साथ मौजूद इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का नजर माना जा रहा है. पहली बार कप्तानी में हाथ आजमा रहे हार्दिक ने बैक टू बैक तीन मैचों में अर्धशतक जड़ा है. ऐसे में पत्नी नताशा का खुशी से नाचना लाजमी है. जी हां, नताशा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो मैच के दौरान नाचती हुई नजर आ रही है.
Also Read:
गुजरात टाइटंस ने शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. हार्दिक के बल्ले से 49 गेंदों पर 67 रन निकले. जवाब में कोलकाता की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई. कोलकाता की टीम ने तीसरे ओवर में दूसरे विकेट के रूप में सुनील नरेन का विकेट गंवा दिया था. मोहम्मद शमी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनका शानदार कैच पकड़ा.
सुनील नरेन के आउट होते वक्त स्टैंड्स में मौजूद नताशा स्टेनकोविक मस्ती में झूमती हुई नजर आई. मैच का प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कैमरामैन की जब नताशा पर नजर बड़ी तो उन्होंने कैमरा उनकी ओर घुमा दिया. यही वजह है कि हार्दिक की पत्नी के सेलिब्रेशन का वीडियो इस वक्त सोशल मीडियो पर फैन्स के बीच चर्चा में आ गया. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Natasa Stancovic celebrations after sunil narine wickets #GTvKKR pic.twitter.com/EjPsjkXG1f
— swadesh ghanekar (@swadeshLokmat) April 23, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें