Top Recommended Stories

INDW vs NZW Full Schedule: एक ही मैदान पर खेले जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के सभी 6 मैच

New Zealand Women vs India Women, भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर 9 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत करनी है. दोनों टीमें एक टी20 मैच और 5 वनडे मुकाबलों की शृंखला खेलेगी, जिसके सभी मैच क्वींसटाउन में आयोजित होंगे.

Published: January 27, 2022 2:27 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

INDW vs NZW Full Schedule: एक ही मैदान पर खेले जाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के सभी 6 मैच
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमें 9-24 फरवरी के बीच कुल 6 मैच खेलेंगी. (PC- Twitter)

New Zealand Women vs India Women Full Schedule: भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच पांच वनडे और एक टी20 मैच खेला जाना है, जिसके सभी मैच एक ही स्थल पर खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए आगामी 6 मैच क्वींसटाउन में आयोजित करने की घोषणा की है. भारतीय महिला टीम इस समय न्यूजीलैंड में ही है और उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अब क्वींसटाउन के जॉन डेविस ओवल (John Davies Oval, Queenstown) में खेलने होंगे जो नौ फरवरी से शुरू होंगे. इस संशोधित कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की.

Also Read:

महिला विश्व कप से पहले भारत-न्यूजीलैंड के बीच महत्वपूर्ण सीरीज

भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह द्विपक्षीय सीरीज मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप से पहले भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. यह द्विपक्षीय श्रृंखला पहले नेपियर में मैकलीन पार्क में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से शुरू होनी थी, फिर दो दिन बाद पहला वनडे भी इसी स्थल पर खेला जाना था.

नेल्सन में सैक्सटन ओवल में दूसरा और तीसरा (14 और 16 फरवरी को) वनडे खेला जाना था जबकि अंतिम दो वनडे क्वींसटाउन में (22 और 24 फरवरी को) खेले जाने थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा घोषित कार्यक्रम में अन्य बदलावों में दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम अपने पूरे दौरे के दौरान क्राइस्टचर्च में ही रहेगी और अपने दोनों टेस्ट मैच हेगले ओवल में ही खेलेगी, जबकि पहले उसे दूसरा मैच वेलिंगटन में खेलना था.

न्यूजीलैंड की पुरुष टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तीन टी20 मैचों की मेजबानी नेपियर (उपलब्धता पर निर्भर) करेगा जबकि नीदरलैंड की पुरूष टीम का दौरा माउंट मोनगानुई (एक टी20 और एक वनडे) और हैमिल्टन (दो वनडे) में होगा.

सभी मैचों को पूर्व निर्धारित तारीख में ही रखा गया है. स्थलों में बदलाव यात्रा को कम करने और कोविड-19 वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को कम के मकसद से किया गया है.

New Zealand Women vs India Women Full Schedule

9 फरवरी – इकलौता टी20 मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

11 फरवरी – पहला वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

14 फरवरी – दूसरा वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

16 फरवरी – तीसरा वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

22 फरवरी – चौथा वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

24 फरवरी – पांचवां वनडे मैच, जॉन डेविस ओवल, क्वींसलैंड

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 2:27 PM IST