Top Recommended Stories

INDw vs NZw: लगातार 4 वनडे हारकर गेंदबाजों पर फूटा कप्तान Mithali Raj का गुस्सा, बोलीं- वर्ल्ड कप से पहले यह चिंता की बात

न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया अब तक यहां कुल 5 मैच हार चुकी है. उसे इस दौरे पर अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. कप्तान मिताली राज गेंदबाजों के प्रदर्शन से चिंतित दिखीं.

Published: February 22, 2022 2:09 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

INDw vs NZw: लगातार 4 वनडे हारकर गेंदबाजों पर फूटा कप्तान Mithali Raj का गुस्सा, बोलीं- वर्ल्ड कप से पहले यह चिंता की बात
महिला क्रिकेट- भारत vs न्यूजीलैंड @ICCTwitter

महिला भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. वह यहां अब तक अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है, जबकि 4 मार्च से यहां शुरू हो रहे महिला वर्ल्ड कप (Women World Cup 2022) में भी उसे भाग लेना है. मंगलवार को उसे चौथे वनडे मैच में 63 रन की करारी हार का सामना करा पड़ा. इस मैच के बाद मिताली ने अपनी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए यह बड़ी चिंता है.

Also Read:

भारतीय टीम पहले मैच में 276 रन और चौथे मैच में 20 ओवरों में 192 रन का लक्ष्य हासिल करने में भी नाकाम रही थी. वह इस दौरे पर अब तक 4 वनडे के अलावा एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुकी है लेकिन उसे अभी तक अपनी पहली जीत नसीब नहीं हुई है. गुरुवार को 5वें वनडे मैच के साथ यह दौरा समाप्त हो जाएगा और इसके बाद टीम को वनडे वर्ल्ड कप खेलना है.

मिताली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हम तेज और स्पिन आक्रमण को लेकर कुछ संयोजन आजमाने की कोशिश कर रहे हैं. गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप से पहले चिंता का विषय है.’ भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि गेंदबाज इस पूरे दौरे में अपनी लाइन व लेंथ में निरंतरता बनाए रखने में विफल रहे.

उन्होंने कहा, ‘हम इन खुले और हवादार मैदानों में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे हैं. हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव रहा. मैं बल्लेबाजी करते समय ऋचा (घोष) के शॉट देख रही थी. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.’

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन टीम के एक और दबदबे वाले प्रदर्शन से खुश थीं. डिवाइन ने कहा, ‘हमारी टीम ने एक और संपूर्ण प्रदर्शन किया. हमने अपने दृढ़ इरादे दिखाए. मुझे इस टीम पर पूरा विश्वास है. पिछले दो वर्षों में इन लड़कियों जिस तरह से खुद को तैयार किया था, उसे देखते हुए परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आ रहे थे लेकिन अब यह बदलाव देखकर अच्छा लग रहा है.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.