Top Recommended Stories

INDW vs NZW T20I: कप्‍तान Harmanpreet Kaur को टी20 मैच हारने का है मलाल, बोलीं- हमने अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला

हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम के न्‍यूजीलैंड से एकमात्र टी20 मैच में 18 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी। अब दोनों टीमों के बीच 12 फरवरी से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

Published: February 9, 2022 6:56 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Harmanpreet Kaur @ Twitter
Harmanpreet Kaur @ Twitter

न्‍यूजीलैंड की सरजमीं पर (India Women vs New Zealand Women) एकमात्र टी20 मुकाबले के दौरान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्‍तान वाली भारतीय टीम को 18 रन से करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मुकाबले को अपने नाम कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हरमनप्रीत कौर को इस बात का मलाल रहेगा. उन्‍होंने स्‍वीकार किया कि हम अच्‍छा नहीं खेल पाए. भारतीय कप्‍तान ने कहा, “जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तब हम खेल में थे लेकिन दुर्भाग्य से आखिरी कुछ ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं रहे. न्यूजीलैंड को ली ताहुहू के चार चौके और एक छक्के की मदद से 20 ओवरों में 155/5 तक पहुंचने में मदद मिली.

Also Read:

अब दोनों टीमों के बीच 12 फरवरी से पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारत विश्‍व कप 2022 के अपने अभियान की शुरुआत करेगा. हरमनप्रीत ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि 156 का पीछा करने के लिए साझेदारी लगातार गति से नहीं आई. “बल्लेबाजी में भी हमारे पास साझेदारी नहीं थी लेकिन हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा है और उम्मीद है कि हम आगामी मैचों में खुद को सुधारेंगे.”

शैफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया के बीच 41 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद, भारत लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हो पाया, जिससे भारत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सका. हरमनप्रीत ने कहा कि टी20 मैच के बाद जॉन डेविस ओवल में आगामी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलना मददगार होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 9, 2022 6:56 PM IST