Top Recommended Stories

IPL 2021, DC vs SRH: यह शर्मनाक है, आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा, हार से निराश Kane Williamson

IPL 2021, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाए. इसके बाद...

Published: September 23, 2021 8:37 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2021, DC vs SRH: यह शर्मनाक है, आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा, हार से निराश Kane Williamson
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन. (PC- Twitter)

Indian Premier League 2021, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: दिल्ली कैपिटल्स ने 22 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेले गए सीजन के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ दिल्ली ने अंकतालिका में टॉप पर जगह बना ली है. हैदराबाद को नौ विकेट पर 134 के स्कोर पर रोकने के बाद दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते दो विकेट पर 139 रन बनाए.

Also Read:

दिल्ली से मिली करारी हार से हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) खासा निराश हैं. उन्होंने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और 25-30 रन पीछे रह गई.

विलियम्सन ने कहा, ‘‘हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी. आखिर में कुछ अच्छी बल्लेबाजी हुई लेकिन हम 25-30 रन पीछे रह गए. यह शर्मनाक है लेकिन हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हमें दबाव में रखा. आज का दिन हमारा नहीं था. हमें क्रिकेट पर फोकस करके आगे अच्छा खेलना होगा.’’

मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाए. हैदराबाद की पारी में अब्दुल समाद ने 28, राशिद खान ने 22, रिद्धिमान साहा ने 18, कप्तान केन विलियम्सन 18, मनीष पांडे ने 17, जेसन होल्डर ने 10 और केदार जाधव ने तीन रन जुटाए. दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि एनरिच नॉर्त्जे और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. दिल्ली की पारी में शिखर धवन ने 42, पृथ्वी शॉ ने 11 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर 47 और कप्तान रिषभ पंत 35 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की ओर से राशिद खान और खलील अहमद ने एक-एक विकेट झटका.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.